महासमुन्द
बागबाहरा, 23 नवंबर। खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव ने कसहीबाहरा में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में आशीर्वाद लेकर क्षेत्र में खुशहाली की कामना की। इस दौरान उन्होंने इस कथा में उपस्थित लोगों को भगवान की कथा श्रवण कर महाराज जी के अनमोल वचनों को अपने जीवन में उतारते हुए आगे बढऩे जोर दिया। इस मौके पर विधायक द्वारिकाधीश यादव ने भागवत कथा का रसपान भी किया। उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि श्रीमद भागवत आदर्श जीवन का निचोड़ है। भगवान श्रीकृष्ण के बताए मार्ग पर देश व समाज को चलने की आवश्यकता है। भागवत से हमें अच्छाई को स्वीकारना चाहिए। अच्छी बातों को जीवन में अनुशरण करना चाहिए। बुराईयों को दूर करेंगे, तभी समाज में शांति की स्थापना होगी। विधायक श्री यादव ने भागवत कथा कराने एवं कथा श्रवण का सौभाग्य प्राप्त होने के लिए लोकनाथ जी के परिवार का आभार जताया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से हीरासिंह पटेल, दयाराम यादव, जामराम सेन, बाबूलाल साहू, हेमकुमार पटेल, खिलावन पटेल, विजय पटेल, छबिराम पटेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे।


