महासमुन्द
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 24 नवंबर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की राज्य प्रशासनिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 को ध्यान में रखकर नवकिरण अकादमी में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की राज्य प्रशासनिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा हेतु 8 टेस्ट सीरीज के क्रम में कल रविवार को चौथा टेस्ट का आयोजन किया गया। जारी विज्ञप्ति में डी.बसंत साव जिला समन्वयक नवकिरण अकादमी ने बताया कि 08 टेस्ट सीरीज के क्रम में कल चौथा टेस्ट पेपर भारत का भूगोल एवं छत्तीसगढ़ का भूगोल का हुआ। जिसमें कुल 100 नंबर का प्रश्न था।
चौथा टेस्ट पेपर में संस्था में अध्यनरत एवं संस्था के बाहर के पंजीकृत अभ्यर्थियों समेत कुल 89 परीक्षार्थियों ने शामिल होकर परीक्षा दी। 8वें टेस्ट के क्रम में पांचवा टेस्ट का आयोजन 30 नवंबर रविवार को होगा, जिसमें दर्शनशास्त्र,करेंट अफेयर्स, कला संस्कृति, पर्यावरण संबंदी प्रश्न पूछे जाएंगे।


