महासमुन्द

लोस प्रभारी ने ली खल्लारी विस के कांग्रेस बीएलए की बैठक
23-Nov-2025 10:31 PM
लोस प्रभारी ने ली खल्लारी विस के कांग्रेस बीएलए की बैठक

एसआईआर पर दी जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बागबाहरा, 23 नवंबर। निर्वाचन नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर महासमुंद लोकसभा प्रभारी तारिणी नीलम चंद्राकर ने बागबाहरा के टाउन हाल में खल्लारी विधानसभा के कांग्रेस बीएलए की बैठक ली। उन्होंने पदाधिकारियों तथा कांग्रेस पार्टी से नियुक्त सभी बी.एल.ए. को एसईआर से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा और समीक्षा कर समय सीमा में अत्यंत सक्रियता से कार्य करते हुए अपने मतदाताओं को सुरक्षित बचाने का आग्रह किया गया।

लोकसभा प्रभारी तारिणी नीलम चंद्राकर ने एसआईआर को लेकर आवश्यक जानकारी दी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि एसआईआर निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहण पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत घर-घर गणना प्रारंभ हो चुका है। यह कार्यक्रम चार दिसंबर तक चलेगा।

पुनरीक्षण कार्यक्रम के लिए नियुक्त शासकीय बीएलओ के साथ ही संगठन द्वारा नियुक्त बीएलए के माध्यम से पुनरीक्षण कार्यक्रम में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए गणना पत्रक में आवश्यक रूप से सही विवरण भरवाने में सहयोग प्रदान करते हुए सतत निगरानी रखेंगे।

खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव ने सभी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को घर - घर जा कर एसआईआर फॉर्म भरने में मतदाताओं की मदद करने की अपील की, ताकि किसी भी पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से न कटे।

 उन्होंने कहा कि निर्धारित तिथि में उपस्थित होकर नए मतदाताओं का नाम जोड़वाने तथा मृत या अन्य क्षेत्र में निवासरत मतदाताओं का नाम विलोपित कराए।

 इस दौरान प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डॉ. रश्मि चंद्राकर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेंद्र ठाकुर, जनपद अध्यक्ष केशव नायकराम चंद्राकर, रवि निषाद, संतोष पटेल, गणेश शर्मा, दुर्गा सागर, शमीम खान, नवनीत सलूजा, खिलेश्वरी ताम्रध्वज बघेल, देवेश साहू, पोखराज साहू, शिवा जगत, शैलेष साहू, रमेश ठाकुर, सरफराज खान, राजू चंद्राकर आदि मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट