महासमुन्द

पाइपलाइन जगह-जगह से फ ट रही, दो दिनों से नलों में पानी नहीं, टैंकरों से आपूर्ति
15-Nov-2025 4:23 PM
पाइपलाइन जगह-जगह से फ ट रही, दो दिनों से नलों में पानी नहीं, टैंकरों से आपूर्ति

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,15नवंबर। बीते 13 तारीख की शाम से सूख गई नलों की टोटियों में आज सुबह भी पानी नहीं आया। शहर के लोग पानी के लिए भटक रहे हैं। कहा तो यह भी जा रहा है कि कल रविवार को भी यही हालात रहने वाली है।  इस संबंध में नपा सीएमओ अशोक सलामे ने बताया कि फिल्टर प्लांट की नई पाइप लाइन लगाई जा रही है। इसके कारण पानी सप्लाई नहीं हो पाएगी। लोगों को दिक्कतें न हो, इसके लिए वार्डों में पानी टैंकर के माध्यम से व्यवस्था बनाई गई है।

 बताया गया है कि बेलसोंडा में वाटर फिल्टर प्लांट में लगी पाइपलाइन जगह-जगह से फट रही है। इस पाइप की लाइफ  8 साल रहती है। लेकिन महासमुंद फिल्टर प्लांट में पिछले 18 सालों से इसे नहीं बदलवाया गया है। ऐसे में बुरी तरह सड़ चुकी पाइपलाइन की एक जगह मरम्मत करो तो दूसरी जगह लीकेज की समस्या आ रही है। अत: गुरुवार की शाम से फि ल्टर प्लांट को ही बंद कर नई पाइपलाइन डालने का काम शुरू किया गया है।

 

प्लांट में मरम्मत की वजह से शहर के सभी तीस वार्डों में गुरुवार शाम से कल रविवार तक 17 टैंकरों के जरिए पानी सप्लाई करने की तैयारी है। हालांकि पिछले अनुभवों को देखते हुए यह कह पाना कठिन है कि लोगों को इस पहले से राहत मिलेगी। कल शुक्रवार को भी वार्डों में टैंकर भेजकर लोगों को पानी मुहैया करवाने के इंतजाम कराए गए थे, जो नाकाफी साबित हुए। टैंकर से कई इलाकों में पर्याप्त पानी नहीं पहुंच पाया। ऐसे में लोगों ने निजी पंपों और कुओं के सहारे गुजर-बसर के लायक पानी का इंतजाम किया।

बताते हैं कि फिल्टर प्लांट में लगे पाइप लाइन की पिछले 18 सालों में एक बार भी मरम्मत नहीं करवाई गई थी। इसी वजह से पूरी पाइपलाइन ही जगह-जगह से सड़ चुकी थी। अब जब पाइपलाइन में जगह-जगह से लीकेज आने लगा और लगा कि छुटपुट मरम्मत से काम नहीं चलने वाला। तब कहीं दोबारा से नया सिस्टम बिठाने की कवायद की जा रही है।  गौरतलब है कि महासमुंद के 30 वार्डों में 70 हजार की आबादी की जरूरत के मुताबिक 7 पानी टंकियों से रोज 35.50 लाख लीटर पानी सप्लाई किया जाता है। पानी टंकी क्षमता अटल आवास 4500 लीटर, पिटियाझर 4500 लीटर, मौंहारीभांठा 4500 लीटर, अंबेडकर स्कूल 4500 लीटर, बस स्टैंड 6 हजार लीटर, रावण भांठा 6 हजार लीटर, सब्जी मार्केट लाइन 6 हजार लीटर है। शहर के सभी 30 वार्डों में पानी की समस्या न हो इसके लिए नगर पालिका ने 60 हैंडपंप भी खुदवाए हैं। इनमें से से वर्तमान में 50 हैंडपंप चालू स्थिति में है। जहां से लोग पानी उपयोग कर रहे हैं। वही 10 हैंडपंप बीते 5 महीने से खराब पड़े है। जिसे सुधरवाया नहीं गया है।


अन्य पोस्ट