महासमुन्द

छात्राओं को मिली साइकिल
15-Nov-2025 4:22 PM
छात्राओं को मिली साइकिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,15 नवंबर।  शुक्रवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिरपुर में शासन की महत्वाकांक्षी योजना सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा थे।

 श्री सिन्हा ने बच्चों से कहा कि आप सभी मन लगाकर पढ़ाई करें और अपने माता पिता के साथ पूरे क्षेत्र का नाम रौशन करें। आगे कहा कि हमारी सरकार बुनियादी शिक्षा को मजबूत करने के लिए काफी योजनाएं लाकर प्रयास कर रही है। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष डिगेश्वरी चंद्राकर, हरवंश सिंह, सुनील पटेल, राधेश्याम ध्रुव, सोहन साहू, मनोज यादव, गोपी ध्रुव, सुखीराम हिरवानी, लाला निषाद, कुमार सिंह पटेल, राजेश ठाकुर सहित स्कूल स्टाफ  एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट