महासमुन्द
बाल दिवस पर रंगारंग प्रस्तुति
15-Nov-2025 4:20 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,15 नवंबर। स्थानीय ब्लेलॉक उच्च माध्यमिक विद्यालय महासमुंद में 14 नवंबर को बाल दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्रांगण में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में गीत, कविता, दोहा प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस अवसर पर प्रबंधक डॉ. अनीता रावटे, वार्ड पार्षद माखन पटेल,पालक समिति के अध्यक्ष विजय सिन्हा उपस्थित थे।
मोबाइल के उपयोग विषय पर प्रबंधक
अनीता रावटे ने कहा कि बच्चे अपने जीवन में मोबाइल का उपयोग न करें या फिर आवश्यकता अनुसार अपने माता-पिता से आज्ञा लेने के बाद ही उपयोग करने की बात कही। पार्षद व शाला समिति के अध्यक्ष ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
प्राचार्य कुमुद ठाकुर ने समस्त सहयोगी शिक्षकों तथा अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


