महासमुन्द
शिशुपाल पर्वत में दो साल पहले मिली थी लाश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,14 नवंबर। जिले के सरायपाली क्षेत्र के शिशुपाल पर्वत में दो साल पूर्व मिली एक लाश के मामले में पुलिस ने जांच के बाद 4 आरोपियों के विरूद्ध बलौदा थाने में हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
पुलिस ने बताया कि 25 जुलाई 2023 को सूचक सुरेश कुम्हार अमलीपदर थाना बलौदा जिला महासमुंद ने थाने में उपस्थित होकर मर्ग की सूचना दी कि 24 जुलाई 2023 को ग्राम अमलीपदर के सूचक एवं ग्रामीणों ने शिशुपाल पहाड़ की ओर लकड़ी बीनने के दौरान काशी पठार झरना के नीचे पत्थरों के बीच में एक आदमी को फंसा देखा। इसके बाद पुलिस ने उक्त स्थल पर जाकर एक अज्ञात व्यक्ति का शव क्षतविक्षत हालत में मिलने पर सफाईकर्मी एवं ग्रामीणों मदद से पत्थर के बीच से बाहर निकलवाया। मृतक का सिर कुचला गया था जिससे पहचान नहीं हो रहा था।
मामले में जांच के दौरान चौकी भंवरपुर थाना बसना के गुम इंसान क्रमांक 82, 2023 के तहत ओमकेश्वर सिदार पिता दौलतराम सिदार बुटीपाली थाना बसना जिला महासमुंद के रूप में सूचक दौलतराम सिदार एवं परिजनों ने पहचान की। मृतक के छोटे भाई अमित सिदार ने परिजनों को बताया कि उसको अजय साहू निवासी पीपरभावना ने एक फ ोन रिकार्डिंग भेजा है, जिसमें ओमकेश्वर सिदार शिशुपाल पर्वत में मनहरण साहू, अनिल पटेल, संजय साहू, हेमकुमार साहू के साथ पिकनिक मनाने के लिये गया था। जहां उसे मार दिया गया है, कहकर बात कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने संदेही मनहरण साहू, अनिल पटेल, संजय साहू, हेमकुमार साहू से पूछताछ की। जिस पर एक आरोपी द्वारा अपनी बहन के साथ मृतक ओमकेश्वर सिदार का अफेयर होना बताने पर शिशुपाल पर्वत में गाली गलौच झगड़ा होने के कारण नहाने के दौरान गुस्से में हाथ झटककर धक्का देकर झरने से नीचे गिरा दिया। अनिल पटेल, संजय साहू, हेमकुमार साहू के द्वारा घटना के संबंध में किसी को भी कुछ न बताने की बात पुलिसिया पूछताछ में कही।
पुलिस ने परिस्थितिजन्य साक्ष्य एवं संकलित साक्ष्यों के आधार पर आरोपी मनहरण साहू, अनिल पटेल, संजय साहू, हेमकुमार साहू के विरूध्द प्रथम दृष्टया हत्या करने एवं साक्ष्य छुपाने के मामले में थाना बलौदा में अपराध धारा 302, 201, 34 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया।


