महासमुन्द
बेदखली नोटिस के बाद भी निर्माण जारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,15 नवंबर। जिले के कोमाखान तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत के महात्मा गांधी साप्ताहिक बाजार चौक में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर अवैध निर्माण शुरू हो गया है। कब्जा हटाने के लिए पंचायत से दो बार बेदखली नोटिस भी जारी किया जा चुका है। बावजूद निर्माण कार्य जारी है।
ग्रामीणों ने बताया कि खट्टी के बाजार चौक में कब्जा वाले स्थान में 30 से 35 साल से कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन होता आ रहा है। गांव के धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी यहीं होता है। उक्त स्थान को शिवचरण कुर्रे नामक व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण कर मकान बना लिया गया है। कब्जा हटाने के लिए नोटिस को भी उन्होंने लेेने से इंकार कर दिया।
इससे पूर्व नायब तहसीलदार कोमाखान कार्यालय में सूचना ग्राम पंचायत ने दी थी। जिस पर नायब तहसीलदार हरीश ध्रुव ने कहा है कि ग्राम पंचायत से शिकायत प्राप्त हुई है। प्राथमिक रूप से गांव में ही मामला सुलझाने की कोशिश की जावेगी।


