महासमुन्द

वंदे मातरम् का सामूहिक गायन
09-Nov-2025 11:51 PM
वंदे मातरम् का सामूहिक गायन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 9 नवंबर।
स्वामी आत्मानंद शासकीय आदर्श अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालय महासमुंद में वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्था प्रमुख प्राचार्य प्रो.डॉ.अनुसुइया अग्रवाल के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम आहुत हुआ। प्रधानमंत्री के उद्बोधन के बाद महाविद्यालय प्रांगण में सभी ने एक स्वर में वंदे मातरम् गीत का सामूहिक गायन किया।
इस दौरान कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रतिमा चंद्राकार हिन्दी, अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष रवि कुमार देवांगन, वाणिज्य संकाय विभागाध्यक्ष तरुण कुमार बांधे एवं अतिथि व्याख्याता डॉ. ग्लैडिस एस.मैथ्यू समाजशास्त्र, चित्रेश बरेठ रसायन शास्त्र, मुकेश सिन्हा कंप्युटर एप्लिकेशन, हरिशंकर नाथ राजनीति विज्ञान, माधुरी दीवान वाणिज्य, संजय कुमार अंग्रेजी, खुशबू सिन्हा ग्रंथपाल,शेषनारायण साहू लैब टेक्नीशियन,जगतारण बघेल लैब टेक्नीशियन,नानक साहू कंप्यूटर ऑपरेटर एवं समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट