महासमुन्द

एसआईआर को लेकर जागरूकता का परिचय दें नागरिक-चंद्राकर
09-Nov-2025 11:36 PM
एसआईआर को लेकर जागरूकता का परिचय दें नागरिक-चंद्राकर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 9 नवंबर।
मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को लेकर पूर्व संसदीय सचिव छग शासन व महासमुंद के पूर्व विधायक विनोद सेवन लाल चंद्राकर ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ईसीआई ने अब 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण एसआईआर शुरू कर दिया है। इसका लक्ष्य मतदाता सूचियों को अपडेट करना जो बार.बार होने वाले प्रवास, मृत मतदाताओं और अन्य अशुद्धियों से प्रभावित हुई हैं। इस मुद्दे पर कांग्रेस ने विशेष तौर पर इलेेक्शन कमेटी का ध्यान आकृष्ट कराया था।
एसआईआर को लेकर बिहार के अनुभवों से सीखते हुए हर नागरिक को जागरूक होना होगा। श्री चंद्राकर ने अपील की है कि कांग्रेस के समस्त पदाधिकारी, कार्यकर्ता सहित आम जन अपने मताधिकार के प्रति जागरूक होकर एसआईआर अभियान की निगरानी करें। संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत कर यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से कटने ना पाए।
उन्होंने कहा कि रोजगार की तलाश में बाहर गए लोगों के नाम मतदाता सूची से काटे जाने का भय है। इस पर सभी को सतर्क रहना होगा और गरीब, पात्र लोगों का नाम सूची से न कटे इसका प्रयास करना होगा। भाजपा ने वोट चोरी करने के लिए बिहार चुनाव में हजारों पात्र मतदाताओं के नाम सूची से हटवा दिए हैं। इन्हीं विसंगतियों को दूर करने एसआईआर अभियान महत्वपूर्ण हैं।


अन्य पोस्ट