महासमुन्द
6 दिनों से जिले की सभी सोसायटियों में ताला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 9 नवंबर। सहकारी समिति कर्मियों की पिछले 6 दिनों से चल रही हड़ताल का असर अब जिला मुख्यालय सहित ब्लॉकों के शासकीय उचित मूल्य राशन वितरण पर पड़ रहा है। पिछले 6 दिनों से राशन दुकानों का ताला नहीं खुला है। बंद पड़े राशन दुकान खुलने की आस में अनेक हितग्राही राशन दुकान तो पहचते हैं। लेकिन उन्हें खाली थैलियां लेकर वापस होना पड़ रहा है। हड़ताल से बीपीएल ही नहीं बल्कि एपीएल कार्डधारी भी प्रभावित हो रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार जिले के कुल 593 राशन दुकानों 272 राशन दुकानें सहकारी समितियों के भरोसे संचालित होती है।
खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा हर माह की 20 तारीख को ही अंग्रिम भंडारण राशन दुकानों के लिये जारी करता है। माह नवंबर के लिये सभी राशन दुकानों को मिलाकर कुल 101640.36 क्विंटल चावल बीपीएल हितग्राहियों के लिये तथा 10956.2 वन नेशन वन कार्ड के तहत एपीएल कार्डधारकों को लिये राशन दुकानों में भंडारित किया गया। लेकिन जिले के 362014 कुल राशन कार्डों में 322842 बीपीएल कार्डधारी हितग्राहियों तथा 39172 एपीएल कार्डधारियों को राशन नहीं मिलने की वजह से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बाजार से चावल खरीदने मजबूर
जिले में सहकारी समिति कर्मियों की हड़ताल आफ त बनकर आई है। कोई भूखा न रहे इस सोच के साथ सरकार गरीबों को खाद्यान्न उपलब्ध करा रही है। लेकिन हड़ताल की वजह से आधे से अधिक राशन दुकानों में ताला जड़ा हुआ है। अब बाजार से 25 से रुपए में गरीब असहाय चावल खरीदने मजबूर है। यदि सोसायटी कर्मियों की हड़ताल लंबी चली तो स्थिति और खराब हो जायेगी। बाजार से चावल में खर्च किये रुपए के कारण अब रोज कमाने और रोज खाने वाले की जेब पर आर्थिक बोझ बढ़ता जा रहा है।
मालूम हो कि पिछले 6 दिनों से लोहिया चौक में जिले भर के सोसायटी कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में 182 समितियों में लाइट, पानी, सफाई सहित धान के स्टेक के लिये आवश्यक व्यवस्थाएं बुरी तरह प्रभावित है।
प्रशासन की ओर से सोसायटियों में खरीदी शुरू होने के पूर्व ही बारदानों की व्यवस्था करा दी गई है। लेकिन, हमाल, रेजा, मजदूरों की व्यवस्था प्रभावित है। धान खरीदी को लेकर अब कुछ दिन ही शेष रह गए हैं। लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया हड़ताल को लेकर सामने नहीं आई है। कल शनिवार को भी सहकारी कर्मियों ने लोहिया चौक में प्रशासन शासन के विरूद्ध जमकर नारेबाजी और भाषणबाजी की।


