महासमुन्द
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 9 नवंबर। बसना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिछिया निवासी जितेंद्र प्रधान ने अपने भतीजे तोषेष प्रधान की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को लेकर जांच की मांग पुलिस अधीक्षक महासमुंद से की है। इस संबंध में उन्होंने एसपी को लिखित आवेदन भी दिया है।
जितेंद्र प्रधान ने आवेदन में एसपी को बताया कि उनका भतीजा तोषेश प्रधान (23 वर्ष) 20 अक्टूबर की रात दीपावली पूजा के बाद गांव में पटाखे फ ोड़ रहा था। उसी दौरान गांव के ही दो युवक बबलू डोंगरे और मनीष यादव उसे अपने साथ मोटर साइकिल से चलो घूमकर आते हैं, कहकर ले गए थे।
एसपी को बताया कि कुछ देर बाद रात्रि करीब 11 बजे तोषेश के बड़े भाई सोमेश प्रधान के मोबाइल पर एक फोन आया, जिसमें मनीष यादव ने बताया कि गनेकेरा के पास तोषेश को मार दिया गया है। जल्दी बसना अस्पताल पहुंचो। परिजन तत्काल बसना अस्पताल पहुंचे। जहां तोषेश को मृत अवस्था में पाया गया।
जितेंद्र प्रधान के अनुसार मृतक के माथे पर धारदार हथियार से काटने का निशान था। सीने में भी धारदार हथियार से मारने के चिन्ह थे। आंख में मुक्के से मारने का काला निशान था। उन्होंने बताया कि अस्पताल में मौजूद बबलू डोंगरे और मनीष यादव ने स्वीकार किया कि छह लोगों ने तोषेश पर हमला किया था।
आगे जितेंद्र प्रधान का कहना है कि मैंने अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज भी देखे हैं। जिसमें छह संदिग्ध युवक अस्पताल परिसर में आते-जाते स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं। अस्पताल के डॉक्टर साहू ने भी छह व्यक्तियों के अस्पताल पहुंचने की पुष्टि की है। जितेंद्र प्रधान का आरोप है कि मोबाइल से आए कॉल की भूमिका संदिग्ध है और इस मोबाइल के आधार पर बबलू डोंगरे और मनीष यादव से सख्ती से पूछताछ की जानी चाहिए।
जितेद्र का कहना है कि यह दुर्घटना नहीं बल्कि योजनाबद्ध तरीके से हत्या प्रतीत होती है। इस संबंध में उन्होंने 23 अक्टूबर को थाना बसना में लिखित आवेदन भी दिया था। किंतु अब तक पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। एसपी को दिये आवेदन में उन्होंने भतीजे की संदिग्ध मौत की जांच की मांग की है।


