महासमुन्द

राजनीतिक दलों-बूथ लेवल एजेंटों का प्रशिक्षण
08-Nov-2025 4:18 PM
राजनीतिक दलों-बूथ लेवल एजेंटों का प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,8नवंबर। भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार निर्वाचन नामावलियां के विशेष गहन पुनरीक्षण एसआईआर 2025 के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह के निर्देश तथा उप जिला निवार्चन अधिकारी सचिन भूतड़ा के मार्गदर्शन में राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों तथा बूथ लेबल एजेंटों का वीसी के माध्यम से जिला स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर तोषण गिरी गोस्वामी ने पावर पॉईंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रशिक्षण देते हुए बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्यक्रम भारतीय संविधान की धारा 324 एवं 326, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियिम 1950 तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम 1960 में दिए गए प्रावधानों के अधीन किया जा रहा है। अब से पहले पूरे भारत में आठ बार एसआईआर की प्रक्रिया हो चुकी है। छत्तीगढ़ में यह पिछली बार 2003 में हुआ था। इस वर्ष 04 नवम्बर से 04 दिसम्बर 2025 तक बूथ लेबल अधिकारी द्वारा घर-घर जाकर ऐसे समस्त मतदाताओं जिनका नाम 2025 के निर्वाचक नामावली में हैं, उनका दो प्रतियों में गणना प्रपत्र वितरित किया जाएगा। संबंधित मतदाता या उसके परिवार के किसी वयस्क सदस्य के द्वारा इन गणना प्रपत्रों को भरकर बीएलओ को वापस किया जाएगा। जिसमें से एक प्रति बीएलओ द्वारा रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के पास आगे की कार्रवाई के लिए भेज दिया जाएगा तथा दूसरी प्रति को पावती के रूप में संबंधित मतदाता को वापस कर दिया जाएगा।  इस प्रकार प्राप्त सभी गणना प्रपत्रों के आधार पर निर्वाचक नामावली तैयार की जाएगी। जिसका प्रारम्भिक प्रकाशन 9 दिसम्बर को किया जाएगा। इसके पश्चात 9 दिसम्बर से 8 जनवरी तक दावा आपत्ति प्राप्त किए जाएंगे और दावा आपत्तियों का निराकरण कर 7 फरवरी 2026 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा।  में यह भी बताया गया एसआईआर का उद्देश्य निर्वाचक नामावली को शुद्ध करना है अर्थात् निर्वाचक सूची में कोई भी योग्य नागरिक का नाम छूटने न पाए तथा अयोग्य व्यक्ति का नाम जुड़े नहीं। इस अवसर पर निर्वाचन पर्यवेक्षक आर के बारले, सहायक प्रोग्रामर नागेश साहू उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट