महासमुन्द

सूने मकान का ताला तोड़ जेवर-नगदी चोरी
08-Nov-2025 3:54 PM
सूने मकान का ताला तोड़  जेवर-नगदी चोरी

तीन आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 8 नवंबर। महासमुंद के नयापारा मुहल्ले में सूने मकान का ताला तोडक़र 3 लाख रुपए के सोने चांदी के आभूषण तथा 45 हजार रूपए नगदी चोरी करने के आरोप में सायबर सेल तथा कोतवाली की संयुक्त टीम ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के विरूद्ध धारा 305, 331-4 की बीएनएस दर्ज कर उन्हें रिमांड पर जेल भेजा गया है।

कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नयापारा वार्ड 6 निवासी प्रार्थी असलम खान  ने रिपोर्ट दर्ज करायया कि 4 नवंबर की रात 1 से 3 बजे मेरे घर का ताला तोडक़र किसी अज्ञात चोर ने घर में रखे गहने व रुपए की चोरी कर ली। जिसमें 2 कंगन, 1 गले का हार, 2 पायल, 2  महेंदी छल्ला, 1 गले का काला पोत, 2  चांदी का सिक्का, 2  बिछिया पुरानी इस्तेमाली कीमती 3 लाख रुपए एवं नगदी रकम 1.50 लाख रुपए जुमला कीमती 4.50 लाख रुपए को कोई अज्ञात चोरों ने घर अंदर घुसकर चोरी कर ले गया है।

 

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना महासमुंद में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया। विवेचना के दौरान पुलिस की टीम द्वारा घटना स्थल के पास लगे सीसी टीवी फुटेज देखा गया तथा संदिग्ध लोगों की सूचना मिली कि सीसी टीवी की पता तलाश कर रही थी। मुखबिर से पता चला कि फुटेज से मिलता जुलता व्यक्ति देवार डेरा महासमुंद में घूम रहा है। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर 3 व्यक्तियों को पकड़।

नाम पता पूछने पर आरोपियों ने अपना नाम नागेश देवार, गोपाल देवार, करण देवार तीनों निवासी वार्ड 4 ईदगाह भांठा देवार पारा महासमुंद थाना महासमुंद का होना बताया। जिससे उक्त चोरी के संबंध में पूछताछ करने पर प्रार्थी के घर से चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से 2 नग का सिक्का चांदी, 1 नग काला पोत सोने का मंगल सूत्र, 2 नग चांदी पायल एवं 45 हजार रुपए नकद कुल जुमला 3.45 लाख रुपए जब्त किया गया। तीनों आरोपियों को रिमांड पर जेल भेजा गया है।


अन्य पोस्ट