महासमुन्द

​स्कूल में मनी गोपाष्टमी, गौ पूजन कर संगोष्ठी
08-Nov-2025 3:43 PM
​स्कूल में मनी गोपाष्टमी,  गौ पूजन कर संगोष्ठी

महासमुंद, 8 नवंबर। विश्व हिंदू परिषद ग्रामीण प्रखण्ड महासमुंद द्वारा हायर सेकेंड्री स्कूल बम्हनी प्रांगण में गोपाष्टमी का कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें गौ पूजन कर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें विहिप कार्यकर्ताओं, स्कूल के प्राचार्य, अध्यापक, ग्राम के सरपंच, पंच एवं स्कूली बच्चों ने अपनी बात रखी। बच्चों एवं उपस्थित सदस्यों ने गौ पालन, गौ सेवा, गौ रक्षा एवं गौ माता के संरक्षण का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम विहिप जिला सेवा प्रमुख रामेश्वर पांडेय,प्रखंड अध्यक्ष खिलावन यादव  ग्राम बम्हनी के सरपंच रूपा ध्रुव, ग्रामीण अध्यक्ष गणेशु महिलांग, शाला विकास समिति अध्यक्ष पुराणिक साहू, सुरेंद्र साहू, संस्था के प्राचार्य, सहित स्कूल के स्टाफ , बच्चे एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट