महासमुन्द

दुकान में काम की तलाश में आई युवती नगदी चोरी कर फ रार, सीसीटीवी में कैद
13-Sep-2025 4:52 PM
दुकान में काम की तलाश में आई युवती नगदी चोरी कर फ रार,  सीसीटीवी में कैद

महासमुंद,13सितंबर। महासमुंद पिटियाझर मार्ग स्थित ब्राम्हण समाज भवन के समीप एक कपड़ा दुकान में काम की तलाश में आई 17-18 साल की युवती ने चालाकी से दुकान के गल्ले से 3 हजार रूपए की चोरी कर ली।  दुकान मालिक के आने के बाद वह बैंक से आ रही हूं कहकर अपने एक नकाबपोश मित्र के साथ चली गई। जब दुकानदार ने कैश मिलान के दौरान 3 हजार रुपए  कम पाया तो घर वालों से पूछताछ की। जब सीसीटीवी के फुटेज को चेक किया तो एक लडक़ी जो लाल सलवार में है वह काउंटर से लगे दराज में हाथ डालकर चोरी करती दिखाई दे रही है। जानकारी लगते ही प्रार्थी अभिनव पांडेय ने इस आशय की शकायत पुलिस से की है।

 प्रार्थी श्री पांडेय ने बताया कि कल सुबह दुकान खोलने के बाद कोई 10 बजे के आसपास एक युवत दुकान पहुंची और कहा कि उनको काम की तलाश है। उसकी बात सुनकर प्रार्थी उसे बैठने कहा और कहा कि वे घर से आ रहे हैं। उनके घर जाते ही उक्त युवती चोरी कर फरार हो गई। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज नहीं किया था।


अन्य पोस्ट