महासमुन्द

पिथौरा, 12 सितंबर। स्थानीय वन परिक्षेत्र के दूरस्थ ग्राम टेमरी के आसपास जंगल में एक तेंदुआ दिखने से वन विभाग सक्रिय हो गया है, वहीं क्षेत्र के ग्रामीण आसानी से विचरण करते तेंदुआ की वीडियो बना रहे हंै।
दूसरी ओर वन विभाग ने ग्रामीणों के तेंदुआ देखे जाने और उसके वीडियो बनाने की खबर वन विभाग को मिलते ही वन अधिकारी दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर तेंदुआ की तलाश की, परन्तु उसके दिखाई नहीं देने के बाद विभागीय तौर पर टेमरी, बिजेमाल, बिजरभाठा, लाटादादर, संकरा और लोहरिन डोंगरी सहित आसपास के गांवों में मुनादी करवा कर सतर्क रहते हुए जंगल की ओर नहीं जाने की अपील की है।
कुछ दिन पहले बसना में दिखा था यह तेंदुआ
स्थानीय परिक्षेत्र अधिकारी शालिक राम डड़सेना ने ‘छत्तीसगढ़’को बताया कि उक्त तेंदुआ सम्भवत: वही तेंदुआ है, जो विगत दिनों बसना के समीप बाँसुला में दिखा था। बहरहाल जन सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्र में वन कर्मियों की सघन ड्यूटी लगा दी गई है। वन कर्मी तेंदुआ के पगचिन्ह भी तलाश रहे हैं, जिससे पता चले कि तेंदुआ का मूवमेंट क्या है।