महासमुन्द

2 साल में सरकारी स्कूल मोहगांव के 38 बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित
13-Sep-2025 4:57 PM
2 साल में सरकारी स्कूल मोहगांव के  38 बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,13सितंबर। जिले के शासकीय प्राथमिक शाला मोहगांव के कक्षा पांचवीं में पढ़ रहे सभी 61 विद्यार्थियों ने नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है।

पिछले दो वर्षों में इस विद्यालय से 33 बच्चे जवाहर नवोदय विद्यालय, 2 बच्चे सैनिक स्कूल एवं 3 बच्चे एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के लिए चयनित हुए हैं। पिछले दो वर्षों में भोजराज प्रधान प्रधान पाठक के मार्गदर्शन में कुल 38 बच्चे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित हो चुके हैं। वर्तमान में शासकीय प्राथमिक शाला मोहगांव की दर्ज संख्या 156 है। यहां पर आसपास के लगभग 70 गांव के बच्चे आकर अध्ययन कर रहे हैं। इनके आने जाने के लिए पालकों के द्वारांंंंंंंंंंं एक बस एवं चार स्कूल वैन की व्यवस्था की गई है। लगभग 30 किलोमीटर दूर से प्रतिदिन बच्चे आकर पढ़ाई कर रहे हैं।

 यहां की पढ़ाई लिखाई से लेकर सभी गं में पालकों की सम्पूर्ण सहभागिता रहती है। मोहगांव स्कूल की लोकप्रियता का आलम यह है कि आसपास के अधिकांश लोग अपने बच्चों को यहां पढऩे भेजते हैं।

 


अन्य पोस्ट