महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बागबाहरा, 13 सितंबर। बागबाहरा नगर में मुस्लिम समाज के लिए सामुदायिक भवन का निर्माण होगा। इस भवन के लिए 10 लाख रुपए की स्वीकृति विधायक निधि से दी गई है। यह स्वीकृति छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व संसदीय सचिव एवं वर्तमान विधायक द्वारिकाधीश यादव द्वारा प्रदान की गई है।
भवन निर्माण की स्वीकृति मिलने पर मुस्लिम समाज के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने एक विशेष कार्यक्रम आयोजित कर विधायक द्वारिकाधीश यादव से भेंट की और उनके प्रति आभार व्यक्त किया।
इस दौरान विधायक श्री यादव ने मुस्लिम समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह सामुदायिक भवन समाज की जरूरतों को पूरा करने के साथ ही सामाजिक कार्यक्रमों और एकजुटता का केंद्र बनेगा। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता हर वर्ग और समाज के हित में कार्य करना है तथा क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयास जारी रहेंगे।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से भूपेंद्र सिंह ठाकुर, ताम्रध्वज बघेल,गणेश शर्मा, देवेश साहू, मन्ता यादव, मिथुन अमीर, हाजी अमजद मेमन, फिरोज मेमन, हाजी गनी चौहान, हाजी बशीर परमार, समीम खान, हाजी वारिस चौहान, रफीक मेमन, अय्यूब कुरैशी, जावेद खान, युनुश कुरैशी, मौला खान, शब्बीर कुरैशी, सहजाद खान, शेख इमरान, जियाउल कुरैशी, अय्यूब खान, सोहैल मेमन, सद्दाम हुसैन, अय्यूब मेमन, शेख शाहबाज़ खान, सलीम खान, सरफराज खान, शाहरुख़ मेमन, नावेद चौहान, आकिब अहमद और जावेद खान सहित मुस्लिम समाज के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में सदस्य गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित मुस्लिम समाज के लोगों ने विधायक यादव के इस निर्णय को समाज के लिए ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि सामुदायिक भवन उनके सामाजिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों का मजबूत आधार बनेगा।