महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा,13 सितंबर। महासमुंद जिले की पिथौरा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत किशनपुर में कमीशन को लेकर सरपंच और उपसरपंच के बीच विवाद खड़ा हो गया है। दोनों इस मामले में आमने-सामने हैं।
शुक्रवार को किशनपुर के उपसरपंच द्वारा कुछ ग्रामीणों के साथ पंचायत सचिव को हटाने नगर में प्रदर्शन किया। उपसरपंच की इस हरकत से नाराज होकर अपने पंचों एवं ग्रामीणों के साथ ग्राम सरपंच रिदिकान्ति संजय बरिहा स्थानीय एसडीएम कार्यालय पहुंच गईं।
एसडीएम को दिए ज्ञापन में उन्होंने उपसरपंच द्वारा की जा रही कमीशन की मांग ओर ध्यान आकृष्ट करवाते हुए कहा कि हमें ग्रामीणों ने ग्राम विकास के लिए चुना है, कमीशनखोरी के लिए नहीं।
ज्ञात हो कि पंचायत की बैठक में उपसरपंच द्वारा कथित रूप से कमीशन की मांग और सचिव द्वारा किसी को भी कमीशन देने से इंकार करने के बाद से ही उपसरपंच चम्पेश्वर साहू द्वारा पहले सचिव को हटाने की मांग का आवेदन सीईओ को दिया, इसके बाद उनके विरुद्ध शिकायत बताकर हटाने की मांग की गई थी।
अंत में शुक्रवार को उपसरपंच द्वारा कुछ ग्रामीणों के साथ नगर में प्रदर्शन करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। परन्तु ग्राम सरपंच ने उपसरपंच पर कमीशन मांगने का आरोप लगाकर उन्हें उपसरपंच पद से हटाने की मांग कर रहे हंै।
बहरहाल, उक्त घटना से पंचायत स्तर पर होने वाले कार्यों में चल रही कमीशनखोरी की कलई खुली है। अब अपनी गलती छुपाने एवं कमीशन की बात मनवाने दूसरा पक्ष आंदोलन की राह पर उतर रहा है।