महासमुन्द

सफाई कर्मियों को पीपीई किट और रैनकोट का वितरण
18-Jul-2025 3:54 PM
सफाई कर्मियों को पीपीई किट और रैनकोट का वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,18 जुलाई। नगर पालिका कार्यालय में नमस्ते दिवस के अवसर पर सीवर और सेप्टिक टैंक में कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों को पीपीई किट और रैनकोट का वितरण नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पालिका क्षेत्र के स्वच्छता कर्मियों को उनके अधिकारए स्वास्थ्य सुरक्षा और सामाजिक सम्मान के प्रति जागरूक करना था।  इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री साहू ने कहा कि स्वच्छता कर्मी नगर के असली नायक हैं। इनकी मेहनत और समर्पण के बिना स्वच्छ और स्वस्थ समाज की कल्पना नहीं की जा सकती। नगर पालिका प्रशासन इनकी सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

श्री साहू ने आगे कहा कि इन कर्मचारियों की मेहनत को प्रणाम करने का इससे अच्छा अवसर हमें नहीं मिल सकता।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से पार्षद धनेंद्र चंद्राकर,नीरज चंद्राकर, सभापति ज्योति रिन्कू चंद्राकर, उप अभियंता दिलीप कश्यप, स्वच्छता प्रभारी दिलीप चंद्राकर, सीताराम तेलक, स्वच्छ भारत मिशन के समन्वयक नीतू प्रधान, प्रभारी नौशाद बख्श, रमा महानंद आदि कर्मचारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट