महासमुन्द

बैंक कर्मी पर महिला समूह के खाते से डेढ़ लाख निकालने का आरोप
17-Jul-2025 6:05 PM
बैंक कर्मी पर महिला समूह के खाते से  डेढ़ लाख निकालने का आरोप

महासमुंद,17 जुलाई। लोन दिलाने के नाम पर चेक में कूटरचना कर गबन का एक मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर ग्राम भालुचुंआ के ग्रामीणों तथा श्री गणेश महिला समूह ने कार्रवाई करने जनदर्शन में शिकायत की है। 

हिलाओं ने बताया है कि जय बिहान योजना अंतर्गत एक वर्ष के लिए हमारे महिला स्व सहायता समूह को भारतीय स्टेट बैंक शाखा बागबाहरा से 29 अप्रैल 2024 को 6 लाख रुपए लोन पास हुआ। समूह के बचत खाते में 29 अप्रैल 2024 को राशि जमा हुई। तब बैंक अधिकारी ने कहा कि यदि आपको तीन लाख रुपए की आवश्यकता है तो तीन लाख रुपए ही निकालें, आपको तीन लाख रुपए पर ही ब्याज लगेगा।  इसके बाद समूह द्वारा 30 अप्रैल 2024 को चेक नंबर 348142 के माध्यम से बैंक जाकर तीन लाख रुपए लोन की राशि प्राप्त की। 

स्व सहायता समूह की महिलाओं का कहना है कि हमने लोन की किश्त बैंक जाकर हर माह 15 हजार रुपए जमा किए तथा अंतिम 12वीं किश्त में लोन की बचत राशि और ब्याज सहित कुल 1लाख,41हजार,179 रुपए 30 अप्रैल 2025 को भारतीय स्टेट बैंक शाखा बागबाहरा जाकर जमा कर पावती रसीद प्राप्त की।


अन्य पोस्ट