महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,18जुलाई। जिला पंचायत महासमुंद के सभा कक्ष में जिला पंचायत सदस्यों के लिए एक दिवसीय आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में नव निर्वाचित एवं वर्तमान सदस्यों को पंचायत से जुड़े अधिकारों, कर्तव्यों तथा विकास योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण में उपसंचालक पंचायत दीप्ति साहू द्वारा 73वें संविधान संशोधन, जिला पंचायत सदस्यों की भूमिका, सामान्य सभा एवं स्थाई समिति की प्रक्रिया, 15वें वित्त आयोग, जिला पंचायत विकास योजना, सतत विकास लक्ष्य एवं इससे संबंधित 9 प्रमुख थीमों के बारे में विस्तारपूर्वक मार्गदर्शन दिया गया।
प्रशिक्षण में जिला पंचायत के लेखाधिकारी गोपेश कुमार होता ने बजट निर्माण एवं प्रबंधन की प्रक्रिया की जानकारी दी। वहीं प्रभारी जिला ऑडिटर अशोक चंद्राकर ने पंचायतों में कर व्यवस्था और ऑडिट प्रक्रिया पर प्रकाश डाला। सहायक परियोजना अधिकारी मनोज गुप्ता ने सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत नागरिकों को मिलने वाले अधिकारों और पंचायत की जवाबदेही से जुढी जानकारिया सझा कीं।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य रामदुलारी स्रिन्हा, देवकी पटेल,देवकी पुरुषोत्तम दीवान, जगमोती भोई,कुमारी भास्कर, जुगनू जागेश्वर चंद्राकर, नैन पटेल,मोक्ष कुमार प्रधान,करण सिंह दीवान एवं लोकनाथ बारी उपस्थित रहे।