महासमुन्द

महाराष्ट्र-गुजरात-राजस्थान की हस्तनिर्मित 2 रुपए से 500 रुपए तक की राखियां महासमुंद बाजार पहुंचीं
17-Jul-2025 3:26 PM
महाराष्ट्र-गुजरात-राजस्थान की हस्तनिर्मित 2 रुपए से 500 रुपए तक की राखियां महासमुंद बाजार पहुंचीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,17जुलाई। राखी के त्यौहार के लिए इस साल बाजार अभी से सजने लगा है। शुरुआती दौर में बच्चों के लिए कार्टून वाली राखियां अधिक बिकने पहुंची है। युवाओं के लिए ओम रुद्राक्ष,राशि स्टोन वाली राखियां मौजूद हैं। उच्च वर्गीय लोगों के लिए बाजार में सोने और चांदी की सुंदर कलात्मक राखियां भी उपलब्ध हैं। हालांकि महिलाओं ने बाजार पहुंचकर राखियों की खरीदारी शुरू कर दी है। लेकिन अभी बाजार में रौनक कम है। रक्षाबंधन पर्व को लेकर बड़े बाजार से लेकर देहात तक राखी की दुकानें सज गई हैं। इन दुकानों में चाइनीज के साथ-साथ मुंबई, राजस्थान, महाराष्ट्र तथा गुजरात के हाट निर्मित स्टोन की राखियों का बाजार में दबदबा है।

गंजपारा स्थित राखियों के थोक दुकान में भैया-भाभी की पेयर वाली राखियों की इस बार जबर्दस्त डिमांड है। इस साल पहली बार एडी स्टॉस वाली भैया-भाभी राखियों की सेट पहुंची है। जिसे लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। इसके अलावा छोटे बच्चों के लिए डोरेमान, स्पीनर तथा लाइट वाली रखी, मोटू-पतलू, स्पाइडर मेन राखी बाजार में उपलब्ध है। इस बार बाजार में पखवाड़े भर पूर्व ही चहल पहल शुरू हुई है। इस बार बाजार में 2 रुपए से 500 रुपए तक की राखियां बिकने के लिए पहुंचीं हैं।


अन्य पोस्ट