महासमुन्द

ऑनलाइन मार्केटिंग से जुड़े प्रभारी प्राचार्य को नोटिस
18-Jul-2025 3:29 PM
ऑनलाइन मार्केटिंग से जुड़े प्रभारी प्राचार्य को नोटिस

अंचल के कई शिक्षक कर रहे हैं नेटवर्क मार्केटिंग का काम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,18 जुलाई। सरायपाली क्षेत्र में अनेक शिक्षक नेटवर्क मार्केटिंग से जुडक़र अलग-अलग कंपनियों का प्रचार करते हुए भी देखे जा सकते हैं। इसी कड़ी में सरायपाली ब्लॉक के एक प्रभारी प्राचार्य को उनके नेटवर्क मार्केटिंग करने को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। मिली जानकारी अनुसार शासकीय हाई स्कूल नवागढ़ में पदस्थ व्याख्याता एलबी एवं प्रभारी प्राचार्य रूपानंद पटेल को जिला शिक्षा अधिकारी महासमुंद के द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जिसमें उन्होंने उल्लेख किया है कि व्हाट्सएप के माध्यम से श्री पटेल के विरूद्ध एएसआर ग्रुप से जुड़े होने एवं ऑनलाईन मार्केटिंग का कार्य करने संबंधी शिकायत प्राप्त हुई है। उक्त शिकायत के साथ प्रेषित वीडियो में वे प्रचार-प्रसार करते भी दिखाई दे रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सरायपाली अंचल के अनेक कर्मचारी नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़े हुए हैं और उनका प्रचार प्रसार करते हुए भी देखे जाते हैं। जिले में कई विभागों के कर्मचारी नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़े हैं। जिनमें शिक्षकों की संख्या बहुत अधिक है। यदि जमीनी स्तर पर जांच की जाये तो इस प्रकार के अनेक मामले सामने आ सकते हैं। वहीं अनेक कर्मचारी अपने प्रचार प्रसार के लिए सोशल मीडिया का भी अधिकाधिक उपयोग करते हैं। जिनकी जांच होने पर कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आने की संभावना है।

अब प्रशासन का मानना है कि किसी शासकीय सेवक के द्वारा इस प्रकार का कार्य किया जाना नियम विरूद्ध है। अत: उन्हें इस संबंध में नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण देने तथा संतोषप्रद जवाब प्राप्त न होने पर की स्थिति में उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने की बात कही गई है।  पत्र की प्रतिलिपि संचालक लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर, कलेक्टर महासमुंद,संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग रायपुर एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सरायपाली को भी प्रेषित की गई है। इस संबंध में प्रभारी प्राचार्य श्री पटेल से उनका पक्ष जानने के लिए संपर्क किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।


अन्य पोस्ट