महासमुन्द

ज्वेलर्स दुकान में चोरी
17-Jul-2025 6:00 PM
ज्वेलर्स दुकान में चोरी

महासमुंद, 17 जुलाई। जिले के थाना तुमगांव से महज 6 किलोमीटर दूर ग्राम भोरिंग के एक ज्वेलर्स शॉप से अज्ञात ने चोरों ने दुकान का ताला तोडक़र 10 हजार रुपए के सोने-चांदी के आभूषणों की चोरी कर ली। सूचना पर तुमगांव पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरूद्ध धारा 305,331-4, के तहत अपराध दर्ज किया है। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम भोरिंग निवासी प्रार्थी जयंत अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी ग्राम भोरिंग में धान मंडी के सामने मां शारदा ज्वेलर्स नाम से दुकान है।

15 जुलाई को शाम 7 बजे रोज की तरह उक्त दुकान में ताला लगाकर बंद किया और बिरकोनी चला गया था। कल 16 अगस्त को सुबह करीबन 5 बजे तोषण यादव ने फ ोन करके बताया कि आपके दुकान का ताला टूटा है और एक साइड से शटर खुला है। खबर पाकर मैं अपने दुकान में जाकर देखा तो दुकान का ताला टूटा था और एक साइड से शटर खुला था। अंदर जाकर देखा तो सोने की फुल्ली 60 नग कीमत 60 हजार रुपए,चांदी का चोटी एवं अंगूठी कीमती लगभग 30 हजार रुपए् जुमला 90 हजार रुपए को अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है।


अन्य पोस्ट