महासमुन्द

उजाड़ पड़ी चौपाटी की नीलाम होंगी दुकानें, पीआईसी ने दी मंजूरी
18-Jul-2025 3:25 PM
उजाड़ पड़ी चौपाटी की  नीलाम होंगी दुकानें, पीआईसी ने दी मंजूरी

 50 लाख से बनी 6 दुकानें अब तक नहीं हुई नीलाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 18 जुलाई। करीब 5 साल से उजाड़ पड़ी चौपाटी को अब जल्द ही नया रूप दिया जाएगा। चौपाटी की दुकानों की नीलामी की जाएगी। नगर पालिका प्रशासन ने इसकी कवायद शुरू कर दी है। महासमुंद में नपा ने करीब 50 लाख की लागत से करीब पौने दो एकड़ में चौपाटी बनाई है। यहां 10 बाई 15 की 6 दुकानें है। पांच साल बाद भी दुकानों की नीलामी नहीं की गई हैं। कल गुरुवार को नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू की अध्यक्षता में हुई प्रेसिडेंट इन काउंसिल पीआईसी की बैठक में चौपाटी की कायाकल्प के विषय में भी निर्णय लिया गया। बैठक में सर्व सम्मति से कई प्रस्ताव पारित किए गए।

 

मालूूम हो कि शासकीय वल्लभाचार्य कॉलेज जाने वाले मार्ग में वन विभाग के दफ्तर के आगे नगर पालिका ने चौपाटी बनवाया था। जिसकी लंबे समय से नीलामी नहीं हो पाई थी। खाली पड़ी चौपाटी की 6 दुकानों की जल्द नीलामी की जाएगी। पीआईसी सदस्यों ने नगर विकास के लिए बैठक में हुए फैसलों को नगर विकास का संकल्प कहा है। चर्चा में लाए गए सभी बिंदुओं पर सहमति देते हुए अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने कहा ये निर्णय जनहित के लिए हैं।  इसके अलावा बैठक में विभिन्न 15 एजेंडों पर चर्चा की गई। नए नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने चौपाटी स्थित दुकानों की नीलामी सहित रायपुर रोड एचडीएफसी बैंक के समीप से सितली नाला बागबाहरा रोड तक, नेहरू चौक से रेलवे स्टेशन तक रोड डिवाइडर में नए पौधे लगाने, वार्ड मोहर्रिरों द्वारा की जा रही टैक्स वसूली में गति लाने, निकाय सीमा क्षेत्र में स्थित खाली प्लॉटों पर टैक्स निर्धारण करने, जगत विहार कॉलोनी में निर्मित भवनों के वैधता के संबंध में अहम फैसले लिए हैं। बैठक में वार्ड-29 भलेसर रोड स्थित मुक्तिधाम में अध्यक्ष निधि से शवदाह स्थान के ऊपर शेड निर्माण कार्य के लिए प्राप्त निविदा दरए अटल आवास आवंटन संबंधी नस्ती निकाय में उपलब्ध नहीं होने और अटल आवास से किसी भी प्रकार का निकाय को राजस्व है। निकाय सीमा क्षेत्र अंतर्गत नवनिर्मित कुल 15 एजेंडों पर चर्चा कर शीघ्र कार्रवाई के लिए प्रस्तावित किया गया।


अन्य पोस्ट