महासमुन्द

खेत में चले लाठी-डंडे, भाभी व पुत्र भी घायल, 7 गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,18 जुलाई। बसना थाना क्षेत्र के सीमावर्ती ग्राम कुशभांठा में बुधवार को भाइयों में खेत के बंटवारे को लेकर इस वर्ष खेत में धान बोने से मना करने के बावजूद बड़े भाई द्वारा धान बोया गया। जिससे आक्रोशित सभी भाई लाठी डंडा लेकर खेत पहुंचे। वहां भाइयों ने अपने भाई, भाभी व उसके पुत्र पर लाठी व डंडे बरसा कर प्राण घातक हमला कर दिया। जिससे सोहन लाल मरकाम की मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी सुकमोती मरकाम एवं उसका पुत्र व्यंकटेश को गंभीर चोटें आई हैं और वे घायल है। जिन्हें पिथौरा अस्पताल एम्बुलेंस से ले जाया गया। पुलिस ने हत्या के आरोप में कुशभांठा पहुंचकर सभी 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सलिहा थाना प्रभारी अमृत भार्गव एवं ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार भाई-भाई में खेत जमीन का बंटवारा को लेकर विवाद चल रहा था। सोहन पिता परशु मरकाम को उनके ही चाचा, बड़े पिता, भाइयों ने बांधिया तालाब के पास के खेत को इस साल बोने के लिए मना किया गया था। लेकिन सोहन मरकाम द्वारा उनके भाई चाचा की बात को नजर अंदाज करते हुए बीते 16 जुलाई को बंधिया तालाब के ऊपर के खेत को ट्रैक्टर से धान बोवाई की गई।
सोहन खेत की बोआई कर खेत से ट्रैक्टर निकल कर बाहर चला गया था और खेत में धान बोने के बाद सोहन मरकाम, उसकी पत्नी एवं पुत्र खेत के पानी की निकासी के लिए रास्ता बना रहे थे। इसी दरमियान उसके बड़े पिता, चाचा एवं सोहन का चचेरे भाई डंडा पकडक़र आए और आक्रोशित होकर सोहन एवं उसकी पत्नी, पुत्र को गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। बाद में इस विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और सातों आरोपियों ने सोहन मरकाम उसकी पत्नी सुकमोती मरकाम एवं उसके पुत्र वेंकटेश मरकाम पर लाठी डंडे से हमला कर दिया।
इस हमले में तीनों घायल हो गए। तीनों को गंभीर रूप से घायल अवस्था में एंबुलेंस से उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना ले जाया जा रहा था। जहां रास्ते में सोहन मरकाम ने दम तोड़ दिया। परीक्षण उपरांत डॉक्टर ने सोहन मरकाम को मृत घोषित कर दिया। समाचार तैयार करते वक्त उसकी पत्नी एवं उसके पुत्र का इलाज जारी है। परिजनों की रिपोर्ट पर सालिहा पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज किया। घटना स्थल ग्राम कुशभांठा से सोहन मरकाम के हत्या के आरोप में सात आरोपियों के खिलाफ धारा 296,351 -1,191-2, 191-3, 103-2 बीएनएस के तहत अपराध कायम किया गया है। हत्या के आरोप में गिरफ्तार 7 आरोपियों में राजेंद्र मरकाम 27 साल, मुकेश मरकाम 34 साल, रमेश मरकाम 48 साल,नरेश मरकाम 50 साल, नीरेंद्र मरकाम 36 साल, ओमप्रकाश मरकाम 35 साल, लकेश्वर मरकाम 70 साल को सोहन शामिल हैं। सभी सातों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है तथा सोहन मरकाम के शव का पिथौरा मर्चुरी में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।