महासमुन्द

एनएचएम कर्मियों ने मांगों को ले ताली-थाली बजाकर रैली निकाली, सौंपा ज्ञापन
17-Jul-2025 3:40 PM
एनएचएम कर्मियों ने मांगों को ले ताली-थाली बजाकर रैली निकाली, सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’  संवाददाता

महासमुंद,17जुलाई।  एनएचएम कर्मचारियों ने कल अपनी मांगों को लेकर ताली-थाली बजाकर रैली निकाली तथा कलेक्टोरेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। कल सुबह 11 बजे ही जिले भर के 500 एनएचएम कर्मचारी मुख्य मार्ग स्थित कर्मचारी भवन में एकत्र हुए वहां से हाथों में तख्तियां और थाली बजाते हुये कलेक्टोरेट पहुंचे। यहां कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की।

एनएचएम संघ जिलाध्यक्ष रामगोपाल खुंटे ने बताया कि प्रदेश भर में 16 हजार से भी अधिक एनएचएम कर्मियों ने कहा कि पिछले 20 वर्षों से वे नियमितिकरण, ग्रेड पे निर्धारण, पब्लिक हेल्थ कैडर की स्थापना, मेडिकल अवकाश की सुविधा 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि सहित कुल 10 सूत्रीय मांगों को लेकर शासन का ध्यान आकृष्ट कर रहे हैं। कोरोना महामारी के दौरान इन्हीं एनएचएम कर्मियों के लिए देशभर में ताली-थाली बजाई गई थी। प्रधानमंत्री ने हमें कोरोना योद्धा कहा था। लेकिन आज भी हम संविदा में शोषित, उपेक्षित और पीडि़त हैं। देश ने सम्मान दिया लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार ने हमें आज तक स्थायी नहीं किया, ना ही अधिकार दिए। प्रदेश अध्यक्ष डॉ.अमित कुमार मिरी ने कहा कि सरकार से कई बार संवाद करने के बाद भी कोई ठोस निर्णय नहीं हुआ। यह प्रदर्शन केवल ध्यान आकर्षण नहीं, बल्कि सरकार के प्रति अंतिम चेतावनी है। यदि शीघ्र समाधान नहीं निकला तो यह आंदोलन अनिश्चितकालीन होगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी।

बताया कि कलेक्टरों के माध्यम से ज्ञापन सौंप दिए गए हैं। यदि 15 दिन में मांगें पूरी नहीं हुईं, तो आंदोलन उग्र रूप लेकर अनिश्चितकालीन किया जाएगा। सरकार बदल गई पर संविदा कर्मियों की स्थिति जस की तस बनी हुई है। जनता, जनप्रतिनिधि, विधायक और सांसद लगातार अनुशंसा पत्र दे रहे हैं, लेकिन सरकार आश्वासन के अलावा कुछ नहीं दे रही। आंदोलन में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ प्रदेश जिला इकाई महासमुंद जिला अध्यक्ष राम गोपाल खूंटे, जिला महिला कार्यकारणी अध्यक्ष डॉ.अरुणा अग्रवाल और कमला तांडी, डॉ.बी एल मिश्रा, उत्तम श्रीवास सलाहकार,डॉ. मधुराज फिजियो थेरेपिस्ट, आशीष नंद, डा. देवेंद्र साहू, दूधेश्वर पटेल, मनीष भारद्वाज, डॉ . अनुपमा दास, पुष्पा राज पटेल, सुरेन्द्र चंद्राकर,नेहा चंद्राकर,मेघा ताम्रकार, प्रवीण नागदेवे, हितेश कर,अनुसूया कुर्रे, परमेश्वर सेन आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट