महासमुन्द

वल्लभाचार्य कॉॅलेज में विश्व युवा कौशल दिवस का आयोजन
17-Jul-2025 2:49 PM
वल्लभाचार्य कॉॅलेज में  विश्व युवा कौशल दिवस का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,17जुलाई। शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद में 15 जुलाई को उद्योग अकादमिक एकीकरण कौशल उद्यमिता एवं रोजगार विकास प्रकोष्ठ एवं खेल युवा कल्याण विभाग महासमुंद के संयुक्त तत्वावधान में प्राचार्य के निर्देशानुसार विश्व युवा कौशल दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में अशोक साहू सहायक संचालक कौशल विकास केंद्र महासमुंद, जीतू सिंह तोमर प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ोदा महासमुंद, समीर चंद्राकर प्रोजेक्ट ऑफिसर अंबुजा फाउंडेशन, वसुंधरा साहू जिला युवा अधिकारी नेहरू विकास केंद्र उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन प्राचार्य करूणा दुबे ने किया। तत्पश्चात अशोक साहू सहायक संचालक कौशल विकास केंद्र महासमुंद ने कहा कि हुनर है तो कदर है। आज के समय में डिजिटल साक्षरता जरूरी है। अगर रोजगार चाहिए तो हर क्षेत्र के लिए हुनर एवं तकनीकी ज्ञान जरूरी है। भारत सरकार के द्वारा कौशल विकास योजनाए मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना एवं ग्रामीणों के लिए कौशल विकास योजना चलाई जाती है। युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए लीड बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा के द्वारा कौशल विकास कार्यक्रम संचालित किए जाते हैं। इन कार्यक्रमों के द्वारा  युवा स्वरोजगार कर सकते है एवं स्वयं के साथ.साथ दूसरों को रोजगार उपलब्ध कराते है।

इस अवसर पर जीतू सिंह तोमर प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा महासमुंद ने लोन संबंधित जानकारी दी। बताया कि लोन कौन ले सकता है, किस चीज के लिए ले सकता है। उपस्थित छात्र-छात्राओं से प्रश्नोत्तरी किया गया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि लोन लेने से पहले काम सीखना पड़ता है ताकि उस लोन के जरिए इनकम जनरेट हो सके। बैंक अपना लाभ अर्जित करने के लिए लोन देती है।

सहायक ओम प्रकाश पटेल ने बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा में स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।  कंप्यूटर प्रशिक्षण, ब्यूटी पार्लर कोर्स, मोबाइल रिपेयरिंग इत्यादि प्रशिक्षण दिए जाते हैं। समीर चंद्राकर ने प्रोजेक्ट ऑफिसर अंबुजा फाउंडेशन के द्वारा अपने वक्तव्य में युवा कौशल विकास में युवा क्यों जोड़ा गया, कौशल एवं विकास का अर्थ समझाया। स्किल क्यों जरूरी है इसके बारे में बताया। उन्होंने कहा कि जो दिखता है वही बिकता है।

 

कार्यक्रम का संचालन प्रदीप कन्हेर सहायक प्राध्यापक ने किया। दिलीप कुमार बढ़ाई ने युवा कौशल दिवस के उद्येश्य पर प्रकाश डालते हुए आभार व्यक्त किया गया। प्रकोष्ठ की मीडिया प्रभारी मनीषा प्रधान से मिली जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक मालती तिवारी सहायक प्राध्यापक राजनीति शास्त्र, अजय कुमार राजा सहायक प्राध्यापक वाणिज्य, मनबोध चौहान सहायक प्राध्यापक वाणिज्य, मनीषा प्रधान सहायक प्राध्यापक वाणिज्य, मुकेश कुमार साहू मुख्य लिपिक, केशर कुमार कश्यप, राकेश जांगड़े एवं महाविद्यालय स्टाफ, सहायक, एनएसएस,एनसीसी एवं विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में एक पेड़ मां के नाम योजना के अंतर्गत महाविद्यालय के प्राचार्य एवं वक्ताओं द्वारा वृक्षारोपण किया गया।


अन्य पोस्ट