महासमुन्द

महासमुंद,17 जुलाई। जिले के बया क्षेत्र में लोगों से रकम दुुगुना करने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को हिरासत में लिया है। पुलिस लगातार आरोपियों की पड़ताल में जुटी हुई है। कल इसी प्रकरण में एक और आरोपी श्वेता अवसरिया न्यू चंगोरा भांठा महादेव घाट रायपुर निवासी को गिरफ्तार किया है। इस महिला आरोपी पर भी आरोप है कि इन्होंने शेयर मार्केट में निवेश कर दोगुना रकम वापस करने का झांसा देकर ठगी की है। आरोपिता से 2 बैंक पासबुक, चेक, डेबिट काडर्, जमीन एवं सोने चांदी के जेवरात खरीदी बिक्री कागजात जप्त किया गया है।
मालूम हो कि इससे एक दिवस पूर्व भी पुलिस ने आरोपी के पति से भी 04 मोबाइल, विभिन्न बैंक का पासबुक, चेक, एटीएम, पैसा लेनदेन का रजिस्टर,अन्य कागजात, सोने चांदी के जेवर आदि एवं नगदी रकम 9लाख, 71 हजार रुपए नगद बरामद किया गया था। अब तक जांच कार्रवाई में आरोपियों के विरुद्ध 04 अपराधिक प्रकरण दर्ज कर शासकीय शिक्षक आरोपी रामनारायण सहित 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। प्रकरण में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु सरगर्मी से तलाश जारी रही हेै।