महासमुन्द

बैतारी में डायरिया का प्रकोप, अब तक 55 पीडि़त
17-Jul-2025 3:28 PM
बैतारी में डायरिया का प्रकोप, अब तक 55 पीडि़त

गांव में कैम्प लगाकर इलाज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,17जुलाई। जिले के सरायपाली के समीपस्थ ग्राम बैतारी में  6 दिनों से डायरिया का प्रकोप देखा जा रहा है। यहां अब तक 55 लोग इससे डायरिया से पीडि़त हो चुके हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की टीम भी विगत 5 दिनों से बैतारी में डटी हुई है और पीडि़तों के इलाज में लगी है।

इस दौरान जिला चिकित्सा अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सरायपाली ने भी बैतारी पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया। साथ ही पीने के पानी के स्रोत का भी निरीक्षण किया और स्वास्थ्य विभाग को जरूरी निर्देश दिये। इसके अलावा समय-समय पर सरपंच, सचिव, बीएमओ द्वारा भी स्वास्थ्य शिविर का जायजा लिया जा रहा है।

मालूम हो कि बरसात के आगमन के साथ ही मौसमी बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। विगत कुछ दिनों से लगातार जिला क्षेत्र में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इसके साथ ही लोगों में मौसमी बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। ब्लॉक मुख्यालय सरायपाली से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम बैतारी में विगत 11 जुलाई से डायरिया का प्रकोप फैलने लगा है। स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी लगते ही 12 जुलाई से ही गांव में स्वास्थ्य शिविर लगा दिया गया है और डायरिया के मरीजों की जांच की जा रही है। साथ ही लोगों को डायरिया से बचाव के लिए जागरूक करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये जा रहे हैं।

इस संबंध में खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. कुणाल नायक ने बताया कि बैतारी में विगत 6 दिनों से डायरिया के मरीज सामने आ रहे हैं और अब तक कुल 55 मरीज पाये गए हैं। इनमें से 41 पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और 6-7 लोगों का घर पर ही इलाज चल रहा है। वहीं कुछ मरीजों को शासकीय अस्पताल में भर्ती किया गया है। जबकि एक मरीज ओडि़शा में इलाज करवा रहा है। अब डायरिया के मामले कम हो रहे हैं और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

डॉ. नायक ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम बैतारी में तैनात है और लगातार स्थिति पर नजर रखी हुई है। एक एमबीबीएस चिकित्सक, एएनएम व आरएचओ की टीम अलग-अलग शिफ्ट में वहां लगातार ड्यूटी दे रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा पेयजल में विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। साथ ही घरों में गोलियां भी बांटी गई है।


अन्य पोस्ट