महासमुन्द

11 सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारी-अधिकारी लामबंद
17-Jul-2025 3:02 PM
 11 सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारी-अधिकारी लामबंद

आंदोलन के प्रथम चरण में कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन   ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,17जुलाई। कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन महासमुंद द्वारा फेडरेशन के जिला संयोजक टेकराम सेन छग शिक्षक संघ के कार्यकारी प्रांताध्यक्ष उमेश भारती गोस्वामी, वाहन चालक संघ के प्रांताध्यक्ष मनीष ठाकुर के नेतृत्व में देय तिथि से महंगाई भत्ता सहित अन्य प्रमुख 11 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन के प्रथम चरण में प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन के नाम ज्ञापन कलेक्टर महासमुंद को सौंपा गया।

कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के जिला संयोजक टेकराम सेन ने बताया कि 2023 में भाजपा के घोषणा पत्र एवं मोदी की गारंटी के के अनुसार 22 अगस्त को सामूहिक अवकाश लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए आवाज बुलंद किया जायेगा। दिलीप तिवारी, दीपक तिवारी, ईश्वर चंद्राकर, अनिल कोसरिया ने बताया कि कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में मोदी की गारंटी के अनुसार 2 प्रतिशत महंगाई भत्ता देय तिथि से दी जावे। वर्ष 2019 से समय समय पर देय महंगाई भत्ते की एरियर्स राशि दी जावे। वेतन विसंगति एवं अन्य मुद्दों के लिये गठित पिगुंवा कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक किया जावे। चार स्तरीय पदोन्नत समयमान वेतन,सहायक शिक्षक पर नियुक्त शिक्षक एवं पशु चिकित्सा अधिकारी को तृतीय समयमान वेतन की स्वीकृति कैशलेश चिकित्सा सुविधा, अनुकंपा नियुक्ति, छग राज्य के कर्मचारियों को 300 दिन का अर्जित अवकाश, पुरानी पेंशन, सेवा निवृत्ति आयु 65 वर्ष करने, कार्य भारित, संविदा एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित किये जाने जैसे प्रमुख मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से शिव कुमार साहू, राजेश शर्मा, एसपी ध्रुव, राजेश डड़सेना, मनीष ठाकुर, ईश्वर चंद्राकर, मुकेश नामदेव, कमल नारायण यादव, उमेश साहू, मिलाप यादव, चिंताराम साहू, तृप्ति साहू, सरस्वती साहू, विवेकानंद क्षेत्रपाल सहित शिक्षक संघ, तृतीय वर्ग, वाहन चालक राजस्व, पशु चिकित्सा, प्रदेश तृतीय वर्ग, चतुर्थ वर्ग, सहायक शिक्षक फेडरेशन, स्वास्थ्य एवं मैदानी कार्यकर्ता, संविदा कर्मचारी सहित अलग-अलग संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

फेडरेशन की ओर से तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष दिलीप तिवारी ने आभार व्यक्त किया।


अन्य पोस्ट