महासमुन्द

रॉड लहराकर जान से मारने की धमकी, 7 खड़ी गाडिय़ों से हजार लीटर डीजल चोरी
12-Jul-2025 4:22 PM
  रॉड लहराकर जान से मारने की धमकी,  7 खड़ी गाडिय़ों से हजार लीटर डीजल चोरी

चोरी के दोनों मामलों में स्कार्पियो से आए थे आरोपी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,12 जुलाई। रॉड लहराते हुये जान से मारने की धमकी देकर स्क्रार्पियो सवार अज्ञात लोगों ने ट्रक से 300 लीटर डीजल की चोरी कर ली। इस मामले में सरायपाली पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरूद्ध धारा 3-5, 303,2,351-2,2023 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया है।

 इसी प्रकार एक दूसरे मामले में ग्राम झलप पटेवा में घर के सामने खड़ी 6 हाइवा से अज्ञात लोगों ने 600 लीटर डीजल की चोरी कर ली। इस मामले में पटेवा पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरूद्ध धारा 303-2 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। सरायपाली, पिथौरा तथा तुमगांव क्षेत्र में पूर्व भी डीजल चोरी की घटनाएं हो चुकी है। वहीं व्यापारियों ने भी पुलिस को गश्त बढ़ाने के लिये पूर्व में ज्ञापन सौंपा था। फिलहाल पुलिस सीसी फुटेज के आधार अज्ञात चोरों को पकडऩे फिल्ड जमा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी नीरज पिता पवन अग्रवाल ने 7 जुलाई को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि 6-7 जुलाई की रात उनका ट्रक झिलमिला टाउन हॉल के सामने खड़ा था। ड्रायवर जगन्नाथ यादव एवं पंकज कुमार ट्रक में सोये हुए थे। रात 3-4 बजे के मध्य ट्रक क्रमांक का डीजल टैंक का ताला टूटने की आवाज सुनाई देने पर पंकज कुमार की नींद खुल गई तो उसने देखा कि टंकी के पास 2-3 लोग खड़े हुये थे। एवं एक सफेद रंग की स्क्रार्पियों क्रमांक सीजी 11 बीके 9196 ट्रक के पास खड़ी थी। स्क्रार्पियों के अंदर एक आदमी बैठा हुआ था।

पंकज जब ट्रक से उतरने का प्रयास किया तो स्क्रार्पियों के भीतर बैठा आदमी लोहे का रॉड लेकर पंकज के पास गया और चुपचाप बैठ नहीं तो जान से मार दूंगा कहकर धमकी दी। वहीं 2.3 व्यक्ति ट्रक के डीजल टैंक में पाइप लगाकर डीजल चोरी करते रहे। प्रार्थी ने कहा कि 300 लीटर डीजल कीमती 30 हजार रुपए को अज्ञात चोर चोरी कर फरार हो गये। इसकी तरह पटेवा थाना क्षेत्र के झलप में खड़ी 68 हाइवा से डीजल चोरी के मामले में प्रार्थी विवेक पटेल ने पटेवा थाना में शिकायत दर्ज कराई है।

प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि 22 फरवरी 2025 की रात 8 बजे उनकी हाइवा के ड्रायवर किशन साह चालक गंगाराम साहू, एक अन्य वाहन के ड्रायवर युवराज साहू,तथा ड्रायवर मनोज ध्रुव, ड्रायवर प्रतिम साहू, ड्रायवर द्वारिका यादव ने अपने अपने ट्रकों को मेरे घर के सामने खड़ा कर लॉक किया था। दिनांक 23 फरवरी 2025 के सुबह करीबन उबजे मेरा मुंशी लोकेश ध्रुव ने मुझे बताया कि उक्त सभी हाइवा वाहन के टंकी का ढक्कन खुला हुआ है। टंकी में डीजल नहीं है।

 

प्रार्थी ने बताया-घटना दिनांक को जब मैं अपने ट्रांसपोर्टिंग ऑफिस से घर जा रहा था तो देखा था कि मेरे घर के सामने घटना स्थल में एक सफेद रंग की स्क्रार्पियों वाहन संदिग्ध अवस्था में घूम रहा है। जिसका नंबर मुझे मालूम नहीं है। मेरे सभी हाइवा वाहन में श्री ओम स्वास्तिक फ्यूल्स रसनी में रए फुल टैंक करवाता हूं। मुझे संदेह है कि घटना दिनांक को सफेद रंग की स्क्रॉर्पियों वाहन में सवार अज्ञात चोर द्वारा मेरे हाइवा वाहन क्रमांक सीजी 06 एचबी 9666, सीजी 06 जीडब्लयू 6660, सीजी 06  डब्ल्यू 6660, सीजी 06 एच 9666, सीजी 06 जीडब्ल्यू 9666, सीजी 06 जीव्ही 6660 के टंकी से लगभग 600 लीटर डीजल कीमती करीबन 55 हजार 800 रुपए को चोरी कर ले गये हैं। जिसका 10 जुलाई 2025 तक पता तलाश करता रहा। पता नहीं चलने से 10 जुलाई 2025 को थाना पटेवा रिपोर्ट दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले में भी अपराध दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।


अन्य पोस्ट