महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,12 जुलाई। खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन,भण्डारण पर प्रभावी रोकथाम करने हेतु कलेक्टर विनय लंगेह के निर्देशानुसार खनिज एवं राजस्व विभाग द्वारा संयुक्त रूप से अवैध भण्डारण में कार्रवाई करते हुए ग्राम बरबसपुर, बडग़ांव, बिरकोनी एवं घोड़ारी तहसील व जिला महासमुंद में अवैध भण्डारित रेत को जब्त किया गया है।
जब्त खनिज रेत के अवैध निकासी को रोके जाने हेतु ग्राम बिरकोनी में बिरकोनी-बरबसपुर मार्ग में अस्थाई खनिज चौकी खोला गया है। उक्त खनिज चौकी में 3 पालियों में 6 नगर सैनिकों की ड्यूटी लगाई गई है। जिनमें प्रशांत कालू, मनीष ढीढी, मनोज निर्मलकर, संतोष चन्द्राकर, जीवन गायकवाड़, चिंताराम दीवान की ड्यूटी लगायी गई है। खनिज अधिकारी ने बताया कि उपरोक्त अवैध रेत भण्डारित क्षेत्र से रेत की निकासी करते पाये जाने पर वाहन एवं अवैध परिवहनकर्ता के विरूद्ध खान एवं खनिज विकास और विनियमन अधिनियमन 1957 की धारा 21 के अतंर्गत दण्डात्मक कार्रवाई 02 से 05 वर्ष की सजा हेतु एफ आईआर दर्ज कर परिवाद दाखिल करने की कार्रवाई की जावेगी। कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में अवैध उत्खनन परिवहन, भण्डारण पर प्रभावी नियंत्रण हेतु खनिज अमला द्वारा विशेष अभियान चलाकर निरंतर जांच किया जाएगा।