महासमुन्द

खेत जोताई को लेकर दो पक्षों में मारपीट
12-Jul-2025 4:30 PM
खेत जोताई को लेकर  दो पक्षों में मारपीट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,12जुलाई। जिले के सांकरा थाना अंतर्गत ग्राम नारायणपुर में खेत में जोताई को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। ग्राम नारायणपुर निवासी अविनाश बारिक ने बताया कि उनके खेत में ट्रैक्टर से जोताई करवा रहे थे। उसी समय अविनाश के पिता ने उन्हें हमारे खेत में क्यों जोताई करा रहे हो कहा तो आयुष, अपर्णा और मनोज तीनों एक राय होकर अविनाश एवं उसके पिता से गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का से मारपीट की तथा मोबाइल को तोडक़र फेंक दिये।

मारपीट से अविनाश बारिक के चेहरे एवं सिर पर चोटे तथा उनके पिताजी के सिर में चोट आयी है। अविनाश की शिकायत पर पुलिस ने आयुष, अपर्णा और मनोज के खिलाफ  अपराध धारा 115-2, 296,3-5,351-2 बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

 

जबकि आयुष, मंयक बारिक के अनुसार 09 जुलाई 2025 को वह अपने चाचा मनोज बारिक, दादी पुन्यवती बारिक, फ ुफ ी अपर्णा बारिक के साथ खेत में काम करने गये थे। खेत में ट्रैक्टर से जोताई का काम कर रहे थे तभी गांव का अविनाश बारिक एवं उनके जनेक बारिक खेत में आकर ट्रैक्टर चालक को ट्रैक्टर रोकने के लिए कहा। तब आयुष मयंक की फुफ ी अपर्णा बारिक ने कहा कि इसको क्यों ट्रैक्टर रोकने के लिए बोल रहे खेत जोताई होने दो।  जिसे सुनकर अविनाश बारिक, जनेक बारिक ने एक राय होकर अपर्णा बारिक से गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी। पश्चात अविनाश बारिक अपने हाथ में रखे डंडे से मारने के लिए डंडा उठाया था। तब आयुष मयंक ने घटना को देखकर बीच-बचाव की। बीच बचाव करते समय डंडा उसके दाहिने हाथ में लगा।

मयंक ने बताया कि आविनाश बारिक ने खुद ही हाथ मुक्का से मारपीट की है। आयुष मयंक की भी शिकायत पर पुलिस ने अविनाश बारिक और जनेक बारिक के विरुद्ध अपराध धारा 115-2, 296,3-5, 351-2 बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।


अन्य पोस्ट