महासमुन्द

महासमुंद,12जुलाई। कचहरी चौक हनुमान मंदिर के सामने रोज कंप्यूटर गली के दुकान संचालकों ने गली में जल जमाव व कीचड़ की समस्या बताते हुए पेवर ब्लॉक लगाए जाने की मांग को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू को ज्ञापन सौंपा। व्यवसायियों ने बताया कि गली की वर्तमान स्थिति अत्यंत खराब है। कीचड़ के कारण राहगीरों एवं ग्राहकों को आने.जाने में कठिनाई हो रही है। जिससे उन्हें व्यवसाय करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पेवर ब्लॉक लगने से इस गली में कीचड़ की समस्या से निजात मिल जाएगी।
दुकानदारों की समस्या सुनकर पालिका अध्यक्ष श्री साहू ने संबंधित विभाग को निर्देशित किया है कि स्थल निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही शीघ्र प्रारंभ की जाए। इस अवसर पर धर्मेन्द्र डडसेना, महादेव मदनकार,जीवन निर्मलकर,नीरज कुमार साहू, महेंद्र वर्मा,राजकुमार साहू,अविनाश घोड़ेसवार, विक्रम चंद्राकर, शरद सोनी, खेमराज पटेल, सुमन साहू आदि व्यवसायी उपस्थित थे।