महासमुन्द

निसदा-समोदा के गेट खुलते ही महानदी का जलस्तर बढ़ा, रोज 10 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा
12-Jul-2025 4:18 PM
निसदा-समोदा के गेट खुलते ही महानदी का जलस्तर बढ़ा, रोज 10 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा

सप्ताह भर बारिश के बाद निसदा डायवर्सन के 6 गेट, समोदा बैराज के 25 गेट खोले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,12जुलाई। बीते सप्ताह भर बारिश के बाद अब निसदा डायवर्सन के 6 गेट तथा समोदा बैराज के 25 गेट खोल दिए हैं। फलस्वरूप महानदी में एकाएक जलस्तर बढ़ गया है। बता दें कि अभी गंगरेल डेम का पानी नहीं छोड़ा गया है। लेकिन 2 बांधों का पानी छोडऩे के बाद महानदी में जलस्तर बढ़ चुका है। यदि गंगरेल से भी पानी छोड़ा गया तो महानदी में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो जाएगी।

 वहीं महानदी के आसपास बसे लोगों का जनजीवन प्रभावित हो सकता है। आमतौर पर गंगरेल से पानी छूटने के बाद ही बाढ़ की स्थिति निर्मित होती रही है।  इधर मौसम विभाग ने एक बार फिर 14 जुलाई तक के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। संभवत: बांधों में आगामी दिनों की बारिश से भराव के लिए स्थान बनाया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार बांधों में कैचमेंट इलाकों से लगातार पानी की आवक बनीं हुई है। फलस्वरूप 16 फीट पानी भराव के बाद 24 में 6 गेट खोल दिए गए। यहां गेट खोलने के बाद समोदा बैराज में तेजी से जलस्तर बढ़ा। फलस्वरूप 48 गेटों में से 24 गेट यहां भी खोले गए। बारिश के इस बैराज में में ढाई मीटर तक जलभर था। पानी छोडऩे के बाद यहां जलस्तर 4ण् मीटर हो गया। फलस्वरूप यहां से प्रतिदिन 10 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। यदिए आगामी दिनों तेज बारिश हुई तो महानदी से सटे अनेक ग्रामों की मुश्किलें बढ़ जाएगी।

 

एक बार फिर मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों यानी 12,13 और 14 जुलाई के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। कहा है कि झारखंड तथा उत्तर छत्तीसगढ़ में द्रोणिका साढ़े सात किलोमीटर की ऊंचाई तक विस्तारित है। साथ ही झारखंड में हवा का चक्रवात बना हुआ है। अत: मध्यम से तेज बारिश की संभावना है। जिले में चालू मानसून के दौरान 01 जून 2025 से अब तक 329.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है।

भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार जिले में सर्वाधिक औसत वर्षा पिथौरा तहसील में 391.4 मिलीमीटर, सरायपाली में 375.2 मिलीमीटर, महासमुंद में 316.9 मिलीमीटर, बागबाहरा में 311.4 मिलीमीटर, बसना में 309.3 मिलीमीटर और सबसे कम वर्षा 272.0 मिलीमीटर कोमाखान तहसील में दर्ज की गई। कल 11 जुलाई को 13.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जिले के तहसीलवार वर्षा में पिथौरा तहसील में 23.3 मिलीमीटर,सरायपाली में 12.8 मिलीमीटर, महासमुंद में 12.4 मिलीमीटर, बागबाहरा में 12.2 मिलीमीटर, बसना में 10.5 मिलीमीटर एवं कोमाखान तहसील में 8.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।


अन्य पोस्ट