महासमुन्द

सुशासन तिहार, कोडार में आयोजित हुआ समाधान शिविर, विधायक सिन्हा शामिल हुए
13-May-2025 4:16 PM
सुशासन तिहार, कोडार में आयोजित हुआ समाधान शिविर, विधायक सिन्हा शामिल हुए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,13मई। सुशासन तिहार अंतर्गत कल 12 मई को महासमुंद विकासखण्ड के ग्राम कोडार में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा मंचासीन थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष दिशा रामस्वरूप दीवान,जिला पंचायत सदस्य सृष्टि अमर चंद्राकर एवं देवकी पटेल, जनपद सदस्य योगेश्वरी साहू, गजल महिलांग,अंजली परमार,सुधा चंद्राकर,प्रियंका ढीढी,अंजली खैरवार,डिगेश्वरी चंद्राकर, पप्पू पटेल, धरम पटेल,संदीप घोष एवं राजू यादव मौजूद थे।

अंचल के सरपंच,अपर कलेक्टर रवि साहू, अनुविभागीय अधिकारी हरिशंकर पैंकरा, जनपद सीईओ बी एस मंडावी मौजूद थे। साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में उपस्थित थे। यहां 11 पंचायत जोबा, मालीडीह, भोरिंग, अछोली, गढ़ासिवनी, कुकराडीह, खैरझिटी, कौंआझर, बेलटूकरी, अछोला,परसाडीह से प्राप्त आवेदनों के निराकरण के लिए समाधान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में प्राप्त अनेक आवेदनों का निराकरण किया गया और बाकी आवेदनों के निराकरण की कार्रवाई जारी है।                                                   

सर्वप्रथम विधायक एवं जनप्रतिनिधियों ने शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए स्टालों का अवलोकन किया और उनके विभाग में प्राप्त और प्राप्त में निराकृत आवेदनों की जानकारी ली। इस अवसर पर विधायक ने ग्रामवासियों की समस्याओं को तन्यमयता पूर्वक सुनकर निराकरण के निर्देश दिए। शिविर को संबोधित करते हुए विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मंशा के अनुरूप ग्राम पंचायतों के अंतिम व्यक्ति तक समस्या के समाधान के लिए कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री के सुशासन  में जिले के सभी गांवों का विकास होगा। विकास कार्य के लिए धन राशि की कमी नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सभी वर्गों के हित का ध्यान रख रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास प्लस सर्वे किया जा रहा है ताकि एक भी पात्र हितग्राही सर्वे सूची में नहीं छूटे और सभी को पक्का आवास मिले। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना,आयुष्मान कार्ड, महतारी वंदन योजना अंतर्गत हितग्राही लाभान्वित हो रहे हंै।

श्री सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की सोच के अनुरूप छत्तीसगढ़ निरंतर विकास की ओर बढ़ रहा है। सभी मांग एक-एक करके पूरा करेंगे। उन्होंने श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ उठाने की बात कही। कहा कि इस विभाग में अनेक जनकल्याण करी योजनाएं संचालित हंै। जल्दी ही टोल फ्री नंबर जारी किया जाएगा। ओला वृष्टि के तहत किसानों को जो नुकसान हुआ है उन्हें मुआवजा दिलाया जाएगा। इसके लिए सर्वे किया जा रहा है। अंचल में बिजली की समस्या का सुधार किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि नहर नाली के मरम्मत का कार्य प्रारंभ हो रहा है। विधायक श्री सिन्हा ने विकास कार्यों की जानकारी देते हुए बताया  कि महासमुंद क्षेत्र में लहंगर से पीढ़ी मार्ग में 5 करोड़ 23 लाख रुपए की स्वीकृति हो गई है।

 

जल्दी ही टेंडर लगेगा और भूमि पूजन किया जाएगा। इसी तरह पटेवा से रायपुर मार्ग के लिए 11 करोड़, परसाडीह से लहंगर के लिए भी राशि स्वीकृति होने की जानकारी दी। ग्राम साराडीह,बन सिवनी मार्ग,नवापारा से अछरीडीह आदि की स्वीकृति के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने जनता के समक्ष महासमुंद में विकास कार्यों की जानकारी जनता को दी।

उन्होंने कहा कि आने वाले 2047 में विकसित छत्तीसगढ़ का सपना पूरा जरूर होगा। महासमुंद का एक-एक गांव विकसित होगा। इस अवसर पर विधायक श्री सिन्हा एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा शिविर में 5 हितग्राहियों को प्राथमिकता राशन कार्ड एवं श्रमिक कार्ड, 7 हितग्राहियों को जॉब कार्ड,2 पेंशन स्वीकृति पत्र, 2 हितग्राहियों को स्वच्छ और सुंदर आवास योजना के लिए अभिनंदन पत्र दिया गया। उद्यानिकी विभाग द्वारा छायादार,फ लदार पौध वितरण किया गया।

               ग्रामवासियों ने शिविर में बड़ी संख्या में भाग लेकर रक्त परीक्षण, ब्लड प्रेशर और मधुमेह की जांच कराई। जांच के उपरांत स्वास्थ्यविभाग द्वारा जरूरतमंदों को आवश्यक दवाइयों का वितरण किया गया। साथ ही,आयुष विभाग के स्टॉल पर मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु जनसामान्य को आयुर्वेदिक दवाइयां उपलब्ध कराई गईं।


अन्य पोस्ट