महासमुन्द

बेकाबू ट्रेलर पुलिया से टकराया, जिंदा जला चालक, परिचालक लापता
09-Apr-2025 3:26 PM
बेकाबू ट्रेलर पुलिया से टकराया, जिंदा जला चालक, परिचालक लापता

ओडिशा से 2 जेसीबी लोड कर महाराष्ट्र जा रहा था

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,9 अप्रैल। महासमुंद जिले से गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 53 कोडार के समीप अनियंत्रित ट्रेलर पुलिया से टकरा गया। इस हादसे के बाद ट्रेलर में भीषण आग लग गई और इसमें सवार चालक जिंदा जल गया। खबर लिखते तक इस वाहन का परिचालक लापता है।

 पुलिस ट्रेलर मालिक से संपर्क करने का प्रयास कर रही है। दमकल की मदद से जल रहे ट्रेलर में लगी आग बुझाया गया। चालक का शव निकालकर उसे सुरक्षित जगह ले जाया गया। बाद में उसे पोस्टमार्टम के लिए महासमुंद जिला अस्पताल ले जाया गया।

तुमगांव पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कल शाम ओडिशा की ओर से आ रही ट्रेलर क्रमांक एमएच 46 सीयू 5122 लोडर वाहन 2 जेसीबी वाहन लोड कर महाराष्ट्र जा रही थी। ट्रेलर कोडार बांध के पास पहुंचा ही था कि एक पुलिया से टकरा गया। जिससे ट्रेलर का डीजल टैंक फ ट गया तथा सभी तरफ से ट्रेलर आग की लपटों में घिर गई। इससे चालक समय पर वाहन से कूद नहीं पाया तथा बुरी तरह झुलसने से उसकी मौत हो गई।

चश्मदीद बताते हैैं कि हवा की वजह से आग और भी बेकाबू होती रही। सूचना पर विलंब से पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। ट्रेलर की आग तो बुझा ली गई। लेकिन चालक को नहीं बचाया जा सका। चालक की शिनाख्त बाकी है।  जानकारी के अनुसार घटना शाम 5.30 बजे की है। ट्रेलर ओडिशा से रायपुर की ओर दो जेसीबी मशीनें लेकर जा रहा था।

 

टक्कर के बाद बैटरी टर्मिनल से निकली चिंगारी डीजल टैंक तक पहुंच गई। आग इतनी भीषण थी कि चालक केबिन से बाहर ही नहीं निकल पाया। राहगीरों की सूचना पर फ ायर ब्रिगेड की दो गाडिय़ां एक घंटे बाद मौके पर पहुंचीं। तब तक ट्रेलर पूरी तरह जल चुका था। ट्रेलर पर लदी दो जेसीबी में से एक का टायर भी जल गया।

 आग पर आधे घंटे में काबू पाया गया। हादसे के कारण हाईवे पर एक तरफ  वाहनों की लंबी कतार लग गई।  एडिशनल एसपी प्रतिभा पाण्डेय के अनुसार ट्रेलर मालिक से संपर्क किया जा रहा है। मालिक से संपर्क होने के बाद ही मृतक चालक की पूरी जानकारी मिल पाएगी। बहरहाल परिचालक फरार है।


अन्य पोस्ट