महासमुन्द

पिरदा की 250 महिलाओं को कुकर, पंखे, कूलर, टॉर्च बांटा, फर्जी खाते खुलवाए, फिर 2 करोड़ से अधिक की राशि निकाल ली, मामला दर्ज
05-Nov-2024 1:58 PM
पिरदा की 250 महिलाओं को कुकर, पंखे, कूलर, टॉर्च बांटा, फर्जी खाते खुलवाए, फिर 2 करोड़ से अधिक की राशि निकाल ली, मामला दर्ज

एसडीएम ने बनाई 5 सदस्यीय जांच टीम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
महासमुंद, 5 नवंबर।
जिले के ग्राम पिरदा में सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर गांव के ही एक युवक ने भारत फाइनेंस इंडसइंड बैंक के माध्यम से महिलाओं को कुकर, पंखे, कूलर, टॉर्च आदि बांटे और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर महिलाओं के फर्जी खाते खुलवाकर करीब 250 महिलाओं से अंगूठा लगवाकर 2 करोड़ से अधिक की राशि निकाल ली है। पीडि़त महिलाओं ने इसकी शिकायत बसना थाने में की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी युवक फ रार है। 

पिरदा की 135 से अधिक महिलायें एक बस, तीन चार पहिया वाहनों से सबसे पहले बसना विधायक डॉ.संपत अग्रवाल के कार्यालय पहुंचीं थीं। 
मामला यह है कि पिरदा की महिलाओं ने विधायक, एसडीएम व थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है और मामले से संबंधित ज्ञापन सौंपा है। 
कल दोपहर पिरदा की 135 महिलाएं अपने ही गांव के युवक सुदर्शन साहू के खिलाफ मामला दर्ज कराने थाने पहुंची थी। बताया कि भारत फाइनेंस इंडसइंड बैंक के माध्यम से कुकर, पंखा देकर फर्जी खाता खुलवाया, अंगूठा लगवाया और करीब 250 महिलाओं से लगभग 2 करोड़ से अधिक की राशि निकाल ली। इसकी जानकारी महिलाओं को बहुत बाद में चली, जब बैंक से वसूली की नोटिस आई। 

महिलाओं की मांग को विधायक प्रतिनिधि रामचंद्र अग्रवाल ने फोन के माध्यम से बसना विधायक को जानकारी दी। बसना विधायक डॉ. अग्रवाल ने सभी महिलाओं को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया एवं अधिकारियों को फरार आरोपी सुदर्शन साहू के खिलाफ  कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। 

इसके बाद महिलाएं थाना प्रभारी बसना राजेंद्र सिंह राजपूत तथा अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पहुंचीं। 
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनोज खांडे को भी इस संबंध में ज्ञापन सौंपा। ठगी का शिकार महिलाओं के स्टेटमेंट की कॉपी भी दी गई। 

ज्ञापन देने गई सैकड़ों महिलाओं को एसडीएम मनोज खांडे ने नायब तहसीलदार के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम गठित कर फरार सुदर्शन साहू के खिलाफ  जांच करने एवं उसके खिलाफ  कठोर कार्रवाई करने तथा संबंधित बैंक अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ  भी जांच करने की बात कही। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बसना मनोज खांडे के आश्वासन के बाद सभी महिलाएं अपने घर चली गई। 

महिलाओं ने बताया कि पंचायत सचिव ने पीएम आवास हितग्राही बसंती यादव को उनके खाते में 40 हजार रुपए पीएम आवास निर्माण कार्य के लिए भेजा था। बसंती यादव अपने खाते की राशि निकालने सीएससी सेंटर पहुंची तब पता चला कि उनके खाते से 40 हजार की राशि आहरित हो चुकी है। सीएससी केंद्र के संचालक ने राशि आहरण सुदर्शन साहू द्वारा किए जाने की बात कही। सुदर्शन से इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने 40 हजार नगद वापस किया और गलती से 40 हजार की राशि आहरण करने की बात बताई। जब सीएससी सेंटर में उनका मिनी स्टेटमेंट निकाला, तब पता चला कि इसके पूर्व भी 40 हजार का लोन स्वीकृत कर जुलाई 2024 में ही 40 हजार का आहरण किया गया है। बाद में गांव का युवक सुदर्शन साहू फरार हो गया। 

इस तरह पता चला है कि गांव की 250 से अधिक महिलाओं को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर अंगूठा दबाकर खाता खोला गया एवं बदले में उन्हें टॉर्च, पंखा, कूलर, कुकर प्रदान किया गया था। महिलाओं द्वारा बारी-बारी से सीएससी सेंटर पहुंचकर अपने खाते का स्टेटमेंट निकाला गया। तब पता चला कि किसी का 40 हजार, किसी का 32 हजार, किसी का 1 लाख इस तरह 250 से अधिक महिलाओं के नाम से दो करोड़ से अधिक की राशि आहरित की गई है। 

मामले की जांच अब नायब तहसीलदार बसना, थाना प्रभारी बसना, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी एवं सहकारिता विभाग के सहकारिता निरीक्षक की टीम करेगी। यह टीम मामले की जांच कर दोषी लोगों पर कार्रवाई हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बसना को रिपोर्ट सौंपेगी। इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने आदेश जारी करने की बात कही है। 

टीआई बसना राजेन्द्र सिंह राजपूत ने बताया कि उक्त मामले की जांच आज से ही प्रारंभ कर दी गई है। भारत फाइनेंस शाखा बसना के शाखा प्रबंधक एवं उनके कर्मचारियों को शाखा खोलने की अनुमति, शासन से मिलने वाले अनुज्ञप्ति एवं पिरदा मामले के बारे में अपने बयान दर्ज करने कहा गया है। जांच के उपरांत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। पता चला है कि योजना के नाम पर अंगूठा देकर इन महिलाओं को मुफ्त में कुकर, टार्च और इंडक्शन तो मिल गया। लेकिन इन महिलाओं से जो अंगूठा लिया गया उसके माध्यम से इन महिलाओं के नाम से बैंक में बिना उनकी जानकारी के फर्जी अकाउंट खोल दिया गया और फिर इन खोले गए अकाउंट के माध्यम से करोड़ों का फर्जीवाड़ा कर रकम हड़प ली गई।

एसडीएम राजस्व मनोज खांडे ने बताया कि सुदर्शन साहू तीन लोगों को इंडसइंड बैंक का कर्मचारी बताकर लाया था। उन्होंने  महिलाओं के बिना जानकारी कूलर, पंखा,टार्च, कुकर देकर करोड़ों रुपए लोन स्वीकृत कर राशि आहरण किया। प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच हेतु पांच सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। जिसमें नायब तहसीलदार के नेतृत्व में सीईओ जनपद बसना, महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी, सहकारिता निरीक्षक, थाना प्रभारी मामले की जांच का रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे पश्चात आगे कार्रवाई की जाएगी।



अन्य पोस्ट