महासमुन्द

रामलीला मंचन के साथ 35 फीट रावण का होगा दहन
11-Oct-2024 3:53 PM
रामलीला मंचन के साथ 35 फीट रावण का होगा दहन

महासमुंद,11 अक्टूबर। दशहरा आयोजन समिति मानस भवन की बैठक स्थानीय श्रीराम मंदिर प्रांगण में रखी गई। बैठक में पं. जयलाल प्रसाद शर्मा दशहरा मैदान में इस वर्ष दशहरा उत्सव आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई। 

आयोजन समिति के प्रभारी चन्द्रशेखर साहू ने बताया कि इस वर्ष 35 फ ीट रावण का पुतला जलाया जाएगा। जिसे राधेश्याम यादव तैयार कर रहे हैं। दिशा नाट्य कला मंच के कलाकार रामलीला का मंचन करेंगे। जिसके बाद अग्नि बाण के द्वारा रावण का पुतला दहन होगा। दहन के बाद आकर्षक आतिशबाजी का कार्यक्रम रखा गया है। नगर पालिका द्वारा साफ. सफाई, लोक निर्माण विभाग व विद्युत विभाग द्वारा लाइट की व्यवस्था की जा रही है। सभी तैयारी जोरों से चल रही है ताकि कार्यक्रम अच्छे ढंग से हो सके।


अन्य पोस्ट