महासमुन्द
गरबा नाइट्स समिति की चुनरी यात्रा आज
07-Oct-2024 3:23 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 7 अक्टूबर। आज सोमवार को पंचमी के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग के नेतृत्व में गरबा नाइट्स आयोजन समिति द्वारा नगर की कुल देवी मां महामाया को 51 मीटर की चुनरी चढ़ाई जाएगी। इसके लिए आयोजन समिति की ओर से पूरी तैयारी की जा चुकी है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शाम 4 बजे आयोजन समिति के पदाधिकारी व सदस्य हाईस्कूल गरबा मैदान में एकत्र होंगे। बाद शाम 5 बजे बाजे-गाजे के साथ चुनरी यात्रा शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए महामाया मंदिर पहुंचेगी जहां पर महिलांग के साथ आयोजन समिति के सदस्य और यात्रा में शामिल नागरिक माता को चुनरी चढ़ाएंगे।
मालूम हो कि 51 मीटर की चुनरी यात्रा को इस बार 12 वर्ष पूर्ण हो जाएगा। नपाध्यक्ष महिलांग द्वारा शुरू की गई इस चुनरी यात्रा की परंपरा आज भी जारी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे