महासमुन्द

फांसी पर झूल गई नवविवाहिता
08-Jan-2026 3:33 PM
फांसी पर झूल गई नवविवाहिता

 पिता की रिपोर्ट पर पुलिस जांच जारी

महासमुंद, 8 जनवरी। जिले के ग्राम भुरकोनी में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका रश्मि किरण भोई की मौत को लेकर उसके पिता शोभाराम राजहंस निवासी ग्राम जगत ने पति विरेन्द्र भोई पर गंभीर आरोप लगाया है। पड़ोसियों ने भी पुलिस को जानकारी दी है कि आरोपी नवविवाहिता को बार-बार पीटता, वह मायके जाती तो माफी मांग-मांगकर वापस लाता। इस बार फिर पीटा तो रश्मि ने फ ांसी लगाकर जान दे दी। मृतका के पिता ने दहेज प्रताडऩा, अवैध संबंध और हिंसा तथा हत्या का आरोप लगाते हुए कहा है कि उनकी बेटी की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप दिया गया है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पीडि़त परिवार का कहना है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि दहेज की मांग, पति के अवैध प्रेम संबंध और लगातार मानसिक व शारीरिक प्रताडऩा का परिणाम है। परिवार ने पूरे मामले की निष्पक्ष व गहन जांच कर दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पीडि़त पिता ने बताया कि उनकी बेटी रश्मि किरण का विवाह 20 फरवरी 2025 को सामाजिक रीति-रिवाज से विरेन्द्र भोई निवासी ग्राम भुरकोनी के साथ हुआ था। विवाह के समय सामथ्र्य अनुसार घर-गृहस्थी का सामान, जेवरात तथा एक स्कूटी उपहार में दी गई थी। बावजूद इसके विवाह के तीन-चार दिन बाद से ही बुलेट मोटरसाइकिल या उसके बदले नकद राशि की मांग को लेकर प्रताडऩा शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि 16 मार्च 2025 को मायके आने पर रश्मि ने पहली बार अपने साथ हो रही दहेज प्रताडऩा की जानकारी दी। इसके बाद अप्रैल माह में बेटी को ससुराल पहुंचाया तब आरोपी की मांग पर 50 हजार रुपए नकद दिए थे। कुछ समय के लिए स्थिति सामान्य रही। लेकिन 1 सितंबर 2025 को पुन: पैसों की मांग को लेकर मारपीट की गई। जिससे आहत होकर रश्मि मायके चली आई। परिजनों के अनुसार 2 अक्टूबर 2025 को विरेन्द्र भोई स्वयं ग्राम जगत पहुंचा। माफी मांगते हुए भविष्य में ऐसा न करने का आश्वासन दिया। परिजनों ने बेटी का घर बसाने के उद्देश्य से फिर से 50 हजार रुपए देकर उसे ससुराल भेज दिया। इसके बाद 5 अक्टूबर 2025 को रश्मि को पति के एक महिला से अवैध प्रेम संबंध होने की जानकारी दी। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई और उसे घर से निकाल दिया गया।

 

समाज के लोगों की मध्यस्थता के बाद लगभग एक माह पश्चात आरोपी ने दोबारा ऐसी हरकत न करने का भरोसा दिलाया। लेकिन 19 दिसंबर 2025 को फिर से मारपीट कर रश्मि को घर से निकाल दिया। वह मायके आई तो चार दिन बाद उसे लेने 22 दिसंबर को आरोपी माफी मांगते हुए उसे पुन: अपने साथ ले आया। उसी दिन शाम करीब 4 से 4.30 बजे रश्मि ने फोन कर बताया कि पति उसके साथ मारपीट कर रहा है और डर के कारण वह कमरे में बंद है। कुछ ही घंटों बाद परिजनों को सूचना मिली कि रश्मि अपने कमरे में फांसी पर लटकी हुई है। पीडि़त परिवार का कहना है कि बेटी की हत्या कर आत्महत्या का रूप दिया गया है। परिवार ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि मामले में दहेज हत्या,क्रूरता और हत्या जैसी गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज कर दोषी पति को कड़ी से कड़ी सजा दे ताकि किसी और की बेटी के साथ ऐसा न हो।


अन्य पोस्ट