महासमुन्द

शिव महापुराण कथा में शामिल हुए पालिकाध्यक्ष
07-Jan-2026 3:56 PM
शिव महापुराण कथा में शामिल हुए पालिकाध्यक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,7जनवरी। नगर के वार्ड क्रमांक 3 अयोध्या नगर में आयोजित शिव महापुराण कथा में नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू शामिल हुए। उन्होंने व्यास पीठ पर विराजित कथा व वाचक का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया तथा भगवान शिव की पूजा कर नगर की खुशहाली की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि शहर के विभिन्न वार्डों में श्रीमद भागवत कथा तथा शिव महापुराण कथा के साथ-साथ अनेक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हो रहे हैं। जिससे शहर का वातावरण भक्तिमय हो गया है।

 ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों से ही सकारात्मकता का संचार होता है। उन्होंने समस्त श्रोताओं को आयोजन की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पार्षद सुनैना पप्पू ठाकुर उपस्थित थीं।


अन्य पोस्ट