महासमुन्द

पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 2 अक्टूबर। मुख्य मार्ग बागबाहरा स्थित गुरूद्वारे में ताला तोड़ प्रवेश कर वहां रखे दान पेटी का ताला तोडक़र अज्ञात लोगों ने एक लाख रुपए की चोरी कर ली है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोर की खोजबीन शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार रविवार-सोमवार की की दरमियानी रात गुरूद्वारे में घटित उपरोक्त चोरी की वारदात रात डेढ़ से ढ़ाई बजे के बीच की बताई जा रही है। घटना की जानकारी सुबह 5 बजे से उस समय हुयी जब गुरूद्वारे का ग्रंथी ज्ञानी हरजीत सिंघ को गुरूद्वारा का ताला टुटा हुआ खुला मिला। उसने तत्काल सेवादार को बुलवाकर इसकी जानकारी अध्यक्ष लखबीर सिंग छाबड़ा को दी।
यह खबर तेजी से सामाजिकजनों को भी मिली। पदाधिकारियों की उपस्थिति में दरवाजा खोल कर अंदर प्रवेश करने पर सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा मिला। ग्रंथ साहिब के सामने रखी दान पेटी वहां से कुछ दूर ताला टूटे हुये हालत में पड़ी थी तथा उसमें रखी दान की राशि गायब थी। डायल 112 के माध्यम से तुरंत पुलिस को सूचना मिली। उसके तत्काल बाद एसडीओपी एवं थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ पहुंचा। मौके पर पुलिस को वहां रखे तीन लोहे के छड़ एवं कंघी पड़ी मिली। पुलिस ने तत्काल आसपास के घरों में लगे सीसीटीव्ही कैमरों में उक्त अज्ञात चोर के पता लगाने की कोशिश की। लेकिन अधिकांश कैमरे खराब हालत में थे। हालांकि दो कैमरों में उसके गुरूद्वारे की ओर चेहरे में कपड़ा बांधे एक युवक रात डेढ़ बजे गुजरते दिखा। वहीं ढाई बजे गुरूद्वारा के सामने एक गली में दूसरी लाइन तरफ गठरी लिये एक युवक जाते दिखा है। गुरूसिंघ सभा के अध्यक्ष लखबीर सिंघ ने बताया कि गुरूद्वारे का नवीन भवन के निर्माण कार्य प्रारंभ होने के कारण वहां से कुछ दूर एक मकान में अस्थायी रूप से गुरूद्वारा संचालित है। उन्होंने बताया कि निर्माणाधीन गुरूद्वारा के पास एक दुकान से जो फुटेज मिला है। उसके अनसार उक्त चोर निर्माणाधीन गुरूद्वारे से तीन लोहे की छड़ लेकर वर्तमान गुरूद्वारा की ओर आता दिखा। उसने रूमाल से अपना आधा चेहरे ढक़ा हुआ था।
वहां से निकलने के पहले खाली हाथ निर्माणाधीन गुरूद्वारे में आया था और आधा घंटा वहां छुप कर रहने के बाद उक्त लोहे की छडं़े लेकर निकला था। बताया गया कि गुरूद्वारे में एक और छोटी दानपेटी थी। लेकिन काफी प्रयास के बाद उसे तोड़ नहीं सका था। इसी क्षेत्र में छह माह के अंतराल में चोरी की दूसरी बड़ी वारदात है।
6-7 अप्रैल की दरमियानी रात में भी यहां पेट्रोल पंप के आगे नागेश पटेल के घर में अज्ञात चोरों ने कूदकर उनके ऑफिस के ड्रॉज में रखे सवा दो लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया था। उसी रात वहां से 100 मीटर दूर मदन देवांगन के घर का दरवाजा ऑल ड्रॉप को उखाडक़र चोर घर के अंदर घुस गये थे। लेकिन आवाज पाकर उठे मदन देवांगन को देख कर चोर भाग खड़े हुये थे।