महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 2 अक्टूबर। बीते 30 सितंबर तक जिला लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित महासमुंद का वार्षिक साधारण आमसभा समारोह प्रमोद सेवनलाल चन्द्राकर अध्यक्ष जिला लघु वनोपज संघ के मुख्य अतिथि में,पंकज राजपूत वनमण्डलाधिकारी, प्रबंध संचालक जिला यूनियन महासमुंद की अध्यक्षता में वन विद्यालय महासमुंद में आहुत हुई।
मुख्य अतिथि की आसंदी से प्रमोद सेवनलाल चन्द्राकर अध्यक्ष जिला लघु वनोपज संघ महासमुंद ने कहा कि लघु वनोपज संघ ग्रामीण आदिवासी, वनवासियों के हितों एवं उनके आर्थिक तथा समाजिक स्थिति को सबलता प्रदान करता है।
उन्होंने कहा कि लघु वनोपजों के उचित दाम मिलने से तेन्दूपत्ता एवं अन्य लघु वनोपज संग्राहकों को एक अलग ही पहचान बनी है तथा लघु वनोपजों के संग्रहण से संचालित बीमा, छात्रवृत्ति योजनाओं से संग्राहक परिवारों को कई प्रकार के आर्थिक लाभ प्राप्त हो रहे हैं। अध्यक्ष ने सभी संग्राहकों को अधिक से अधिक लघु वनोपज संग्रहण करने के लिए प्रेरित करने हेतु कार्यक्रम में उपस्थित जिला यूनियन के संचालक सदस्यों एवं प्राथमिक लघु वनोपज समितियों से आये हुये प्रतिनिधियों से अनुरोध किया। ताकि संग्राहक परिवार शासन द्वारा संचालित किसी भी योजनाओं के लाभ से वंचित न हो। समारोह को प्रबंध संचालक जिला लघु वनोपज संघ महासमुंद एवं अमर नाग उपाध्यक्ष जिला यूनियन महासमुंद, बसंत सिन्हा संचालक सदस्य ने भी सम्बोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन करते हए जिला लघु वनोपज संघ महासमुंद के उप प्रबंध संचालक ए आर बंजारे ने लघु वनोपज संग्रहण के उद्देश्य, रूपरेखा एवं लघुवनोपज संग्रहण से होने वाले संग्राहक परिवारों को लाभ तथा संघ शासन द्वारा संचालित बीमा एवं छात्रवृत्ति योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में जिला यूनियन महासमुंद के संचालक सदस्य सेतकुमार कानूनगो, नैनसिंह ठाकुर,श्रीलाल बरिहा, रामजी ध्रुव, संघ प्रतिनिधि भागीरथी मार्कण्डे, रविशंकर कश्यप एवं कलेक्टर प्रतिनिधि शुभम देव डिप्टी कलेक्टर उपस्थित थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला यूनियन के कर्मचारी नवीन कुमार शर्मा उपवनक्षेत्रपाल, सत्येन्द्र कश्यप उपवनक्षेत्रपाल, अशोक कुमार शुक्ला कनिष्ठ लेखापाल, रोहन देवांगन, विकास कुमार देवांगन, राजेश बेहरा का विशेष योगदान रहा है। कार्यक्रम का संचालन एआर बंजारे उप प्रबंध संचालक ने एवं आभार व्यक्त अध्यक्ष प्रमोद सेवनलाल चन्द्राकर ने किया।