महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, 29 सितंबर। अमलीडीह निवासी खिलेश्वर साहू के अंधे कत्ल को सुलझाने स्थानीय पुलिस साइबर टीम के साथ जांच में जुटी है, वहीं दूसरी ओर मृतक के पोस्टमॉर्टम के लिए पिथौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों के इंकार के बाद कल शव रायपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया था जहाँ आज पोस्टमॉर्टम होने की संभावना है।
क्षेत्र में लगातार हो रहे अपराध की श्रृंखला में खिलेश्वर साहू हत्याकांड और जुड़ गया। प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीण सूत्रों के अनुसार मौके पर खेत की उस मेड़ पर खिलेश्वर का शव दफनाने का प्रयास किया गया था, जहां बारिश के कारण खेत से पानी बाहर आते एक बड़ा गड्ढा बन गया था।
इस स्थान पर मृतक को लगभग बैठा कर उस पर पहले मिट्टी डाली गई होगी, फिर बारिश में मिट्टी धुलने से रोकने उस पर पत्थर रखे मिले। शव पूरी तरह कीचड़ में लथपथ मिला जिसके कारण पुलिस मृतक के शरीर पर चोट के निशान देख नहीं पाई जबकि पिथौरा अस्पताल के डॉक्टर उसे देखने तक नहीं गए और उसे अन्यंत्र ले जाने की सलाह दे दी।
सूत्रों के अनुसार घटना का कारण प्रेम प्रसंग हो सकता है।लिहाजा स्थानीय पुलिस साइबर सेल के साथ जांच कर रही है।इसके अलावा पुलिस अन्य कारणों की भी जांच कर रही है। अभी ग्राम एवं आसपास के कोई आधा दर्जन महिला एवं पुरुषो को थाना लाकर पूछताछ की जा रही है।
सायबर टीम भी सभी के मोबाइल लेकर उनके कॉल डिटेल एवं मेसेज खंगालने में जुटी है।दूसरी ओर कीटनाशक खाये खेत मालिक की हालत में भी सुधार हो रहा है। पुलिस उससे भी पूछताछ करना चाहती है परन्तु उसके पूरी तरह स्वस्थ होने का इंतजार कर रही है।
बहरहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने एवं जहर सेवन किये खेत मालिक के स्वस्थ होने के बाद जल्द ही मामले का खुलासा होने की संभावना है।