महासमुन्द

दंपति से मारपीट, जुर्म दर्ज
28-Sep-2024 3:38 PM
दंपति से मारपीट, जुर्म दर्ज

महासमुंद, 28 सितंबर। बसना थाना क्षेत्र के ग्राम बानीपाली में मछली फंसाने के जाल को वापस मांगने पर पति-पत्नी के साथ लात, घूसे, चप्पल व डण्डे से मारपीट करने के मामले में थाने में शिकायत दर्ज करायी गई है।

 बानीपाली निवासी रामधन भोई ने पुलिस को बताया है कि उनके गांव का कुबेर सिदार रामधन के मछली फंसाने वाले जाल को पिछले एक महिने से ले गया था। 26 सितम्बर 2024 को सुबह करीब 8 बजे रामधन ने जाल को वापस मांगा तो कुबेर कुबेर की मां मायावति सिदार और उसका भाई रामेश्वर सिदार तीनों रामधन के घर के पास आकर अश्लील गाली.गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए रामधन की पत्नी को भी लात हुए चप्पल व डण्डे से मारपीट की।  घटना को गांव के सावित्री और मेथली ने देखा-सुना है।  मामले की शिकायत पर कुबेर सिदार, मायावती सिदार और रामेश्वर सिदार के खिलाफ 115 -2, 296, 3-5, 351-2 बीएनएस के तहत अपराध कायम किया गया है।


अन्य पोस्ट