महासमुन्द

चेस ओलंपियाड में भारतीय टीम की जीत की खुशी में विशेष न्योता भोज
24-Sep-2024 8:57 PM
चेस ओलंपियाड में भारतीय टीम की जीत की खुशी में विशेष न्योता भोज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पिथौरा, 24 सितंबर। महासमुंद जिला शतरंज संघ एवं नाइट चेस क्लब द्वारा शासकीय उच्च प्राथमिक शाला कसहीबाहरा में चेस ओलंपियाड में भारतीय टीम की जीत की खुशी में विशेष न्योता भोज  का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ केक काटकर किया गया।  इस अवसर पर जिला शतरंज संघ के सचिव हेमंत खुटे ने कहा कि बुडापेस्ट (हंगरी) में आयोजित 45वें चेस ओलंपियाड में भारतीय टीम की दोहरी जीत की खुशी में आज हम यहां पर जीत का जश्न मना रहे हैं। 97 वर्षों बाद भारतीय शतरंज के इतिहास में हमें स्वर्ण पदक महिला व पुरुष दोनों ही वर्गों में हासिल हुई है। इस ओलंपियाड में 197 देशों के खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया था।

शासकीय प्राथमिक शाला कसहीबाहरा के प्रधान पाठक हितेश पटेल ने कहा कि मिडिल स्कूल कसहीबहारा में  चेस इन स्कूल्स कार्यक्रम संचालित है। इस तरह के आयोजनों से बच्चों को देश प्रदेश में होने वाली खेल गतिविधियों की जानकारी मिलती है  तथा बच्चों को खेल में आगे बढऩे की प्रेरणा मिलती है।

जिला शतरंज संघ की संयुक्त सचिव व मिनी गोल्फ की राष्ट्रीय चैंपियन तबस्सुम ने कहा कि हमारा विद्यालय कसहीबाहरा इंडिया चेस फेडरेशन के पायलट प्रोजेक्ट चेस इन स्कूल्स से पंजीकृत है। एक खिलाड़ी होने की नाते मैं समझ सकती हूं कि किसी भी खेल के इस मुकाम तक पहुंचना और उसमे हैरत अंगेज उपलब्धि हासिल करना कितना कठिन है। उन्होंने भारतीय टीम को इस शानदार  सफलता अर्जित करने के लिए बधाई दी।

इस दरमियान मिडिल और प्राइमरी स्कूल के 100 छात्र - छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षकगण दिलीप पटेल, घनश्याम ठाकुर जिला शतरंज संघ के कार्यकारी सदस्य रामकुमार विश्वकर्मा का सराहनीय योगदान रहा।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर  स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत एक पेड़ मां के नाम के तर्ज पर एक पेड़ खिलाडिय़ों के नाम करते हुए विद्यालय प्रांगण में पौधा लगाया गया।


अन्य पोस्ट